Headlines
Loading...
यूपी, चंदौली :: "हर घर नल जल योजना" के तहत पाइप बिछाने के लिए सीसी रोड को तोड़ा लेकिन, घरों में न नल लगा, न जल ही पहुंचा,,,।

यूपी, चंदौली :: "हर घर नल जल योजना" के तहत पाइप बिछाने के लिए सीसी रोड को तोड़ा लेकिन, घरों में न नल लगा, न जल ही पहुंचा,,,।

चंदौली,(ब्यूरो)पीडीडीयू नगर। जिले में मार्च तक पूरी होने वाली 1200 करोड़ की हर घर नल योजना अधर में लटकी हुई है। अभी तक 50 फीसद भी काम नहीं हुआ है। घरों में न तो नल लगा और न पानी पहुंचा। पाइप लाइन बिछाने के नाम पर गलियों, सड़कों को छोड़िए सीसी रोड को भी तोड़ने के बाद जस का तस छोड़ दिया गया है। लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जिले में हर घर-नल जल योजना पर कार्य चल रहा है। 

मार्च 2021 में शुरू की गई करीब योजना के लगभग तीन वर्ष पूरे होने को हैं लेकिन अब तक मात्र 50 प्रतिशत कार्य ही पूरा किया गया है। इससे एक भी घर में नल से जल नहीं पहुंच पाया है जबकि जिला प्रशासन ने मार्च 2024 तक जनपद के 960 गांवों के प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने का दावा किया था। अभी कई गांवों में पेयजल के लिए टंकी की स्थापना और बोरिंग का कार्य शेष है। कार्य में लगी चार कंपनियों में से दो कंपनियां पहले से ही निर्माण कार्य में जुटी हैं। वहीं अब दो नई कंपनियों को बची ग्राम पंचायतों में लोगों तक शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए चयनित किया गया है।

हर घर नल जल योजना को पूरा करने में कई गांवों में जमीन न मिल पानी भी समस्या बना हुआ है। सकलडीहा विकासखंड के जलालपुर गांव में पानी की टंकी बनाने और सोलर पैनल लगाने के लिए जमीन न मिलने से कार्य सात माह से अधर में लटका हुआ है।गांव में योजना के तहत गांव की गलियों में पाइप लाइन बिछाने के साथ घरों में टोंटी लगाने का भी कार्य कर लिया गया है। वहीं बोरिंग और पंप हाउस बनाकर रंगरोगन भी कर दिया गया है लेकिन अभी तहसील प्रशासन की ओर से पानी की टंकी और सोलर पैनल लगाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है। इससे लगभग सात माह से गांव में सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है। 

इसको लेकर ग्राम प्रधान राजबली यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर डीएम, एसडीएम, तहसील दिवस तक लिखित रूप से फरियाद कर चुके हैं लेकिन अभी तक जमीन नहीं मिली है। इस संबंध में एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि अगर गांव सभा में जमीन होगी तो उपलब्ध करा दी जाएगी। जमीन नहीं होने पर जमीन खोजकर उपलब्ध कराई जाएगी।

चहनिया विकासखंड के सोनबरसा गांव में विगत आठ महीन से केवल बोरिंग कर पाइप लाइन बिछाई गई है बाकी काम सब अधूरा है। महमदपुर जमालपुर में पाइप लाइन बिछाने के लिए सीसी सड़क को बीच से तोड़ दिया गया है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क खराब हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना की शुद्ध पेयजल के चक्कर में गांव की गलियां सड़के खोदकर दशा बिगाड़ दिए हैं जिससे चलना भारी पड़ रहा है। कहीं गड्ढे खोदे पड़े हैं, कहीं पाइप डालकर छोड़ी गई है। समझ नहीं आ रहा कि आखिर हो क्या रहा है। 

कार्यदाई संस्था की लापरवाही के कारण क्षेत्र के करवत, भिसौड़ी, कुंडा खुर्द, कुंडा कला, मलोखर, शकूरावाद, मुहम्मदपुर, सतपोखरी, बगही, मढ़िया, महाबलपुर, हरिशंकरपुर, पुरैनी, भूजहुंवा, दुलहीपुर आदि गांवों में हर घर नल जल योजना के तहत गांव की गलियों की खोदाई कर छोड़ दिया गया है। इससे इन गांवों में जहां योजना कागजों तक ही सीमित है वहीं ग्रामीणों को काफी परेशानी भी हो रही है। 
--------------------------------------------------------
जिले में हर घर नल जल योजना का काम तेजी से चल रहा है। कुछ गांवों में जमीन उपलब्ध न हो पाने के कारण विलंब हो रहा है। - राकेश कुमार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण, चंदौली।