Headlines
Loading...
वाराणसी: 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' पर शहीद देश के वीरों को नमन किया गया,,,।

वाराणसी: 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' पर शहीद देश के वीरों को नमन किया गया,,,।

वाराणसी। आज भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शहीद वीरों को नमन कर देश के प्रति उनके समर्पित सेवाओं और कुर्बानियों को याद किया गया। 

सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी एस . राजलिंगम ने कहा कि देश के सरहद की रक्षा करने वाले वीर जवानों के शौर्य और त्याग से हम सब सुरक्षित हैं। वीर जवानों के त्याग और उनकी कुर्बानी को याद रखना चाहिए। उनकी और उनके परिवार की समस्याओं का समाधान और उनके लिए सहयोग करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए समर्पित एक दिन है। यह 1949 से 7 दिसम्बर को भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। साथ ही शहीदों के प्रति जो राष्ट्र धर्म निभाते हुए घायल हो या वीरगति को प्राप्त हो गये । उनकी विधवाओं और बच्चों जिनको उन्होंने पीछे छोड़ दिया । उनकी देखभाल की जिम्मेदारी हम सबकी है। 

जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने कहा कि झंडा दिवस निधि में सभी लोगों को अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करना चाहिए। जिलाधिकारी ने बैठक में पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों से बातचीत भी की।