मिर्जापुर में युवक को पेड़ पर उल्टा लटकाकर पीटा, मोबाइल चोरी का लगाया आरोप, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एक हुआ गिरफ्तार,,,।
यूपी :: मिर्जापुर जिले के महोगढ़ी गांव में मोबाइल फोन चोरी के आरोप में एक युवक को पेड़ में बांधकर उल्टा लटकाकर पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। बुधवार को देर शाम पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया तो एक महिला ने बेटे की पिटाई करने के आरोपी चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है।
तहरीर में मां चंद्रकली ने आरोप लगाया कि तीन दिसंबर को उसके पुत्र जयशंकर बहेलिया पर मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुए पेड़ में रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया गया।
इसके बाद राजेश धरिकार पुत्र नंदलाल धरिकार निवासी महोगढ़ी, राजेश धरिकार पुत्र बैरागी निवासी ग्राम देवहट, छोटू धरिकार निवासी भटपुरवा, ड्रमंडगंज, हंसराज निवासी महोगढ़ी ने लात-घूसे और डंडे से पिटाई कर जयशंकर को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना में जयशंकर का दाहिना हाथ टूट गया है। घायल युवक की मां ने बताया कि जानकारी मिलने पर वह रोते-बिलखते मौके पर गई, लेकिन युवक रस्सी खोलने को तैयार नहीं थे। बाद में किसी तरह बेटे को नीचे उतारा गया।
थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने मीडिया को बताया कि आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी राजेश धरिकार को हिरासत में ले लिया गया है।