Headlines
Loading...
सहाराश्री सुब्रत रॉय का निधन, राजनीति, फिल्म, और खेल जगत में शोक की लहर,2000 रुपये से शुरू सहारा को बनाया हजारों करोड़ की कंपनी?

सहाराश्री सुब्रत रॉय का निधन, राजनीति, फिल्म, और खेल जगत में शोक की लहर,2000 रुपये से शुरू सहारा को बनाया हजारों करोड़ की कंपनी?

सहारा इंडिया के फाउंडर सुब्रत राय (Subrata Roy) का 14 नवंबर को निधन हो गया। सहारा ग्रुप ने अपने बयान में बताया कि सुब्रुत राय को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उन्होंने मंगलवार रात 10.30 बजे अंतिम सांस ली। 'सहारा श्री' के निधन पर राजनेता, फिल्म-खेल जगत और कई समाजसेवी संस्थान से जुड़े लोगों ने दुख जताया है।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सुब्रत रॉय के निधन पर दुख जताते हुए कहा "मैं उनके निधन पर दुख व्यक्त करता हूं. उन्होंने यूपी के उद्योग जगत समेत विभिन्न क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।"
SP पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सुब्रत राय के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा "सहारा श्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे, जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने. भावभीनी श्रद्धांजलि!"
SP के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने सुब्रत राय के निधन पर दुख जताते हुए लिखा...

सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सुब्रत राय को अनिगिनत लोगों का सहारा बताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा..."सहारा श्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने।
भावभीनी श्रद्धांजलि!"सुरेश रैना और साइना नेहवाल ने जताया दुख

क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट कर लिखा "महान प्रेरक, वक्ता और खेल प्रेमी नहीं रहे."
साइना नेहवाल ने दुख जताते हुए लिखा..."वे एक महान खेल प्रेमी थे और उन्होंने कई खिलाड़ियों का समर्थन किया...आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद सर, आपकी याद आएगी।"
सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन पर फिल्म निर्माता आकाशदीप सबीर ने दुख जताते हुए कहा...

"मैं उनको व्यक्तिगत तौर पर जानता था। वे एक बड़े देशभक्त थे और देश के लिए उनका जुनून अद्वितीय था। इस तरह का इंसान पहले कभी नहीं देखा था। जो उनसे जुड़ता था, उसका पूरा ख्याल रखता था। वो अपनी संस्था को परिवार कहते थे, तो उसे उसी तरह चलाते भी थे।"

लार्जर दैन लाइफ-अनुपम खेर
फिल्म एक्टर अनुपम खेर ने रॉय के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा- "सहारा श्री सुब्रत रॉय जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ! अलग-अलग मौकों पर उनसे कई बार मुलाकात हुई! वह हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे, दयालु और लार्जर दैन लाइफ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे! शांति!"

सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन पर सत्या फाउंडेशन के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय कहते हैं-"मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे मैंने अपना अभिभावक खो दिया है।"