Headlines
Loading...
प्रियंका चतुर्वेदी ने अब्दुल रज्जाक को कहा 'छछुंदर', बोलीं- उनकी घटिया परवरिश का परिणाम है यह टिप्पणी,,,।

प्रियंका चतुर्वेदी ने अब्दुल रज्जाक को कहा 'छछुंदर', बोलीं- उनकी घटिया परवरिश का परिणाम है यह टिप्पणी,,,।

Priyanka Chaturvedi Slams Abdul Razzaq: शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल्ल रज्जाक पर निशाना साधा है। उन्होंने ऐश्वर्या राय को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि उनकी इस प्रकार की टिप्पणी से जाहिर होता है कि उनकी कितनी घटिया परवरिश हुई है। उनकी ऐसी टिप्पणी के बावजूद भी ऐश्वर्या का वहीं कद अभी भी बरकरार हैं। बता दें कि अब्दुल रज्जाक ने यह टिप्पणी एक कार्यक्रम में की है। इस दौरान उनके साथ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी और पूर्व तेज गेंजबाद उमर गुल भी मौजूद थे।

बता दें कि इस कार्यक्रम में अब्दुल रज्जाक विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के घटिया प्रदर्शन को लेकर बात कर रहे थे। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार के लिए पीसीबी को दोषी ठहराते हुए उन्होंने ऐश्वर्या राय का नाम लेकर तंज किया। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या राय से शादी करने से कभी नेक और गुणवान बच्चा पैदा नहीं होगा। पीसीबी की भी हालत ऐसी ही है। इसलिए पहले आपको अपनी नीयत ठीक करनी होगी।

शाहिद आफरीदी बोले- उन्हें समझ नहीं आया कि वे क्या करें?

अब्दुल रज्जाक की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद रज्जाक ने माफी भी मांगी है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैं क्रिकेट पर बात कर रहा था और क्रिकेट से जुड़ा एक उदाहरण दे रहा था, लेकिन मेरी जुबान फिसल गई और मैंने ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया ऐसा मेरा कोई इरादा नहीं था। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। वहीं रज्जाक की टिप्पणी को लेकर शाहिद आफरीदी पर भी लोगों ने निशाना साधा। इस पर आफरीदी ने कहा कि उनकी इस टिप्पणी पर वे हंसे, लेकिन उन्हें समझ नहीं आया कि वे क्या करें?

इसके बाद जब मैं घर आया तो किसी ने रज्जाक की टिप्पणी की क्लिप मेरे साथ साझा की। इसके बाद मुझे लगा कि किसी के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। मैंने रज्जाक से बात की और उनको माफी मांगने को कहा। बता दें कि अब्दुल रज्जाक की इस टिप्पणी पर शोएब अख्तर ने भी निंदा की। शोएब ने कहा कि किसी भी महिला का इस तरह अपमान नहीं किया जाना चाहिए।