वाराणसी में नाना पाटेकर का थप्पड़ कांड..... जानिए इस गुनाह की कितनी सजा हो सकती है?
बालीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। ये वही अभिनेता हैं जिनका नाम कुछ साल पहले #MeToo मूवमेंट में आया था। अब वे एक नए विवाद में फंस गए हैं। शूटिंग के लिए गेट-अप में वाराणसी के दशाश्वमेध रोड पर खड़े थे, तभी एक युवक नाना के पास आया और सेल्फी लेने लगा। इतने में नाना को गुस्सा आया गया और युवक को थप्पड़ जड़ दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर नाना को कई लोग गलत ठहरा रहे हैं तो कई उनके समर्थन में नजर आ रहे हैं। जो भी हो किसी को थप्पड़ मारना सही तो कहीं से भी नहीं है। आइए जानते हैं कि थप्पड़ मारने पर क्या सजा होती है।
थप्पड़ मारने पर कितने साल की होगी जेल?
मीडिया ने नाना के थप्पड़ मारने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के वकील संदीप मिश्रा से बात की। मिश्रा ने कहा कि किसी को थप्पड़ मारना एक अपराध है।
इस तरह के मामलों में पुलिस इंडियन पीनल कोड (IPC) के सेक्शन 323 के तहत केस दर्ज करती है। उन्होंने आगे कहा कि IPC के सेक्शन 323 के तहत अगर कोई अपनी इच्छा से किसी को चोट या नुकसान पहुंचाता है, तो ऐसा करने पर उसे 1 साल की जेल हो सकती है। साथ ही 1 हजार रुपये का जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
नाना पाटेकर की एक फिल्म आ रही है।
नाम है- जर्नी,, इस फिल्म की शुरुआत एक भक्ति गाने से होनी है। गाने की शूटिंग वाराणसी के दशाश्वमेध मार्ग पर हो रही थी, नाना एक सीन के शूट के लिए दशाश्वमेध मार्ग पर खड़े थे।
जो शूटिंग हो रही थी उसमें नाना पाटेकर को मार्केट में घूमते हुए दिखाना था। इसी दौरान एक युवक नाना के बगल में आ कर खड़ा हो गया. और सेल्फी लेने लगा, इतने में नाना को गुस्सा आ गया और उन्होंने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को शूटिंग स्थल से बाहर कर दिया, फिर दोबारा शूटिंग शुरू हुई।
अक्सर विवादों में रहते हैं नाना पाटेकर
फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर विवादों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में 'द वैक्सीन वॉर' के दौरान भी विवादित बयान दिये थे। एक्टर शाहरुख खान से लेकर सनी देओल की फिल्म के बारे में उन्होंने अपनी राय दी, तो बवाल शुरू हो गया था। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के स्टार किड्स को लेकर भी बयान दिया था, इस कारण भी वो कई दिन विवादों में रहे थे। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से भी इनका पंगा कई दिनों तक सुर्खियों में छाया रहा था।
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर का कहना है कि इस अपराध की गंभीरता इस कारण और बढ़ जाती है कि यह समाज में एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त एक सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार द्वारा किया गया अपराधिक कार्य है। इस घटना की सामाजिक रूप से अति गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की मांग की गई है।
एक्टर का रवैया देख गुस्साए फैंस
वायरल हो रहे क्लिप को देखने के बाद नाना पाटेकर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग एक्टर की आलोचना कर रहे हैं। साथ ही उनके ऐसे व्यव्हार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने चाहने वालों के साथ ऐसा नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। और कुछ लोग तो उनके फिल्म की बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं और यह कर रहे हैं कि बाकी बची नाना पाटेकर के फिल्म की शूटिंग हम बनारस में नहीं होने देंगे।