Headlines
Loading...
वाराणसी :: शूटिंग करते समय नाना पाटेकर ने सरेआम युवक को मारा थप्पड़, वजह जानकर हैरान होंगे आप,,,।

वाराणसी :: शूटिंग करते समय नाना पाटेकर ने सरेआम युवक को मारा थप्पड़, वजह जानकर हैरान होंगे आप,,,।

वाराणसी में पिछले चार दिनों से नाना पाटेकर की शूटिंग चल रही है, जिसमें आज शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को एक जोरदार थप्पड़ लगाया है। फिल्म क्रांतिवीर में कई लोगों को नाना पाटेकर ने एक सीख दी थी, लेकिन लगता है कि वह अपनी बताई हुई सीख को ही भूल चुके हैं, क्योंकि वाराणसी से उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।ऐसे में अगर कोई फिल्म स्टार झुंझलाहट में अपने फैन्स पर नाराज नजर आते है। ऐसा ही मंजर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देखने को मिला है।

सेल्फी लेने की कोशिश शख्स को पड़ी भारी
मामले के बारे में बताएं तो दसाश्वमेध घाट की जाने वाले रास्ते पर फिल्म की शूटिंग हो रही थी। जिसमें नाना का एक शॉट लेना था। नाना खुद को मेंटली प्रिपेयर कर रहे थे कि अचानक से वहां शख्स उनके पास आया और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा। इस पर नाना उखड़ गए और उसे जोरदार थप्पड़ जढ़ दिया। बाद में एक मेंबर ने शख्स का गर्दन पकड़ा और उसे वहां से हटाया, वीडियो देखकर सॉफ्टवेयर पर यह लग रहा है कि नाना उसे फैन के व्यवहार से काफी डिस्टर्ब हो गए थे। जिसके बाद वह खुद को रोक नहीं पाए और उसे थप्पड़ जड़ दिया। नाना पाटेकर की हमेशा से आदत है कि वह अपने काम में किसी भी तरह प्रकार की कोई बाधा नहीं चाहते है।

सातवें आसमान पर दिखा नाना पाटेकर का गुस्सा

वही बता दे की गदर 2 की सफलता के बाद अनिल शर्मा अपनी आगामी फिल्म जर्नी की शूटिंग में वाराणसी पहुंचे हैं। फिल्म में संजय मिश्रा और नाना पाटेकर जैसे दिग्गज कलाकारों को देखा जाने वाला है। फिल्म एक सची जीवन यात्रा पर आधारित है। शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा घाट के किनारे ही फिल्माया जा रहा है। इस सूट के दौरान दोपहर को नाना पाटेकर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ नजर आया उन्होंने युवक को थप्पड़ मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

अब इन स्टार्स महोदय (नाना पाटेकर) को कौन समझाए कि फैंस की वजह से ही ये स्टार्स बने हुए हैं, अगर फैंस नहीं है तो हीरो से जीरो वह नजर आएंगे।,,, (शिवम,तुषार)।

ट्रोलर्स के निशाने पर नाना पाटेकर

अब नाना पाटेकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं लोग नाना की इस हरकत से काफी नाराज हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'नाना पाटेकर का यह व्यवहार बहुत ही गलत है।' दूसरे ने लिखा, 'हम आपकी इज्जत कहते हैं सर, लेकिन अगर जनता के साथ गलत तरीके से आओगे तो अच्छा नहीं होगा।' वहीं कुछ लोग उनकी फिल्मों को बायकॉट करने की भी मांग करने लगे हैं।

आपको बता दें नाना पाटेकर की अपकमिंग फिल्म 'जर्नी' व्यक्ति के जीवन यात्रा पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा घाट के किनारे फिल्माया जा रहा है। इसके बाद फिल्म के कुछ पार्ट की शूटिंग वाराणसी, हिमाचल और उत्तराखंड में भी होगी।