सिलेंडर की कीमतों की कटौती को NCP ने बताया 'जुमला', सुप्रिया सुले बोलीं- 500-700 कम करने चाहिए थे,,,।
Slash LPG Cylinder Prices: रक्षा बंधन से पहले केंद्र की मोदी सरकार मंहगाई से बड़ी राहत देते हुए घरेलू सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती कर दी। इसके बाद अब सिलेंडर के दाम 200 रुपए सस्ते हो गए हैं। केंद्र के इस फैसले पर शरद पवार की पार्टी एनसीपी नेता सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया आई है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में में 200 रुपए की कटौती का ऐलाव किया। इसके बाद अब उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर लाभार्थियों को 400 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। वहीं अब मोदी सरकार के इस कदम पर विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया।
NCP ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती पर NCP की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि ये 'जुमला' सरकार है। 200 रुपये कम करने से क्या होगा? जब हमारी सरकार थी तो दाम 400 रुपये प्रति सिलेंडर थे, आज 1150 रुपये हैं।ये सब चुनावी 'जुमला' है-सुप्रिया सुले
उन्होंने आगे कहा कि इन्हें 500 या 700 रुपए कम करने चाहिए थे। ये सब चुनावी 'जुमला' है। उन्होंने साढ़े चार साल तक महंगाई के बारे में नहीं सोचा। महंगाई और बेरोजगारी के कारण कर्नाटक की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया इसलिए केंद्र सरकार डरी हुई है।
जानिए कितने का मिलेगा सिलेंडर?
मोदी सरकार के आम जनता को दिए तोहफे के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपये हो गई है, जो अभी 1,103 रुपए का था। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा।