यूपी,,लखनऊ :: कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से संवाद, बच्चियों ने सीएम योगी की कलाई पर बांधी राखी,,,।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर वहां मौजूद कुछ लाभार्थियों ने सीएम की कलाई पर राखी बांधी। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि सरकार बेटियों के साथ किसी भी स्तर पर भेदभाव नहीं होने देगी।
बेटी के साथ किसी स्तर पर भेदभाव नहीं
यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को लोकभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सीएम की कलाई पर राखी बांधते समय बच्चियां भी काफी खुश दिखाई दे रहीं थीं। इस मौके पर योगी ने कहा कि देश में डबल इंजन की सरकार है। इसका मानना है कि बेटी के साथ किसी स्तर पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। उसके साथ आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए। यहां पर पांच बेटियों ने अपने संस्मरण सुनाए। आपने देखा होगा उनका आत्तविश्वास कहां तक पहुंच गया।
बेटियां हर मामले में आगे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मेरिट लिस्ट में आने वाली बालिकाओं को भी सम्मानित करती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में बिना भेदभाव के परिणाम आ रहा है। बेटियों का परिणाम ज्यादा आता है। जिन बेटियों ने अपनी बात को यहां रखा, उनके अंदर जो आत्मविश्वास दिख रहा था उससे लग रहा है कि सरकार इस दिशा में सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
2017 से पहले बेटे-बेटियों में भेद होता था
उन्होंने कहा कि 2017 में जब सरकार बनी थी तो मैने देखा था बेटियों के साथ भेदभाव होता था। बेटियों के साथ सबसे पहले घर में ही अन्याय शुरू होता है। बेटे और बेटियों में फर्क देखा जाता है। बुंदेलखंड में देखा था कुछ बालिकाएं स्कूल जा रही हैं। बेटियां स्कूल जा रही थीं। मैंने उनसे जानकारी ली थी। उनके कपड़े सही नहीं थे। नंगे पैर जा रही थीं।
दो करोड़ छात्र-छात्राओं को सरकार दे रही सुविधा
योगी ने कहा कि तुम अकेले जाती हो ऐसा क्यों, घर के और सदस्य कहां हैं। उसने बताया कि भाई का एडमिशन दूसरे स्कूल में कराया गया है। उसके पैर में जूते नहीं थे। हमारी कोशिश है कि बेटी भी यूनिफार्म और जूता मोजा पहनकर स्कूल जाएगा। बेसिक में लगभग दो करोड़ छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म, बैग, जूता, मोजा और स्वेटर दिया जाता है।
# | UP CM Yogi Adityanath participates in the dialogue program of CM Kanya Sumangala Yojana in Lok Bhawan at Lucknow. Young girls tie rakhi on the wrist of CM. pic.twitter.com/LA3EM7PoB7
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP)
कमजोर बेटियों के लिए संबल बनेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कमजोर बेटियों का संबल बनने का काम करेगी। बेटी के स्नातक तक की शिक्षा निशुल्क हो इस पर काम चल रहा है। हमारे के सामने चुनौतियां भी हैं। बेटे-बेटी के अनुपात में अंतर है। पहले जो अंतर था वह कम करने का काम किया है। बेटियों की संख्या में लगातार वृद्धि कर अनुपात को बराबर करने का प्रयास किया जा रहा है।
पीएम की मंशा के अनुरूप बेटियों के लिए हो रहा काम
योगी ने कहा कि पहले नवजात शिशुओं की बहुत मौतें होती थीं। अब उसमें कमी आई है। जब ठोस काम हुआ है तो कन्याओं में एनीमिया में सुधार हुआ है और छह वर्षों में सुधार हुआ है। शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने में सरकार को सफलता मिली है। पीएम की मंशा के अनुरूप ही इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया जिसका परिणाम सबके सामने है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सीएम कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई।