Headlines
Loading...
यूपी :: प्रयागराज की विरासत को बयां करेगा 2025 कुम्भ म्यूजियम,,सीएम योगी,,,।

यूपी :: प्रयागराज की विरासत को बयां करेगा 2025 कुम्भ म्यूजियम,,सीएम योगी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।डिजिटल कुम्भ म्यूजियम लोगों को आधुनिक महाकुम्भ की अनु भूति कराएगा म्यूजियम हीटिंग वेंटीलेशन एंड एयरकंडीशनिंग व ऑडियो-वीडियो रूम की सुविधा आध्यात्मिक दर्शन वाली गैलरी होगी इसके साथ ही फूड प्लाजा और यादगार वस्तुओं की दुकानें होंगी, ताकि यहां आने वाले लोग महाकुंभ से संबंधित साहित्य और उत्पादों की खरीदारी कर सकें। 

Published from Blogger Prime Android App

इसके अलावा कल्चरल हाट (अक्षयवट), म्यूजियम, गैलरी व थिएटर (अमृत कलश) के साथ ही गेस्ट हाउस जैसी सुविधाएं होंगी। 2025 के लिए अरैल में प्रस्तावित डिजिटल कुम्भ म्यूजियम का प्रस्ताव पर्यटन विभाग ने मुख्य सचिव के सामने प्रस्तुत किया। 

यह डिजिटल म्यूजियम ऐतिहासि क जानकारियों का केंद्र होगा। यहां प्रयागराज की आध्यात्मिक-सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की पूरी कहानी बयां होगी। प्रवेश द्वार पर डिजिटल माध्यम से संगम दर्शन होंगे। व्याख्या गैलरी में प्रयागराज के मानचित्र को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। समुद्र मंथन गैलरी में फ्लोर प्रोजेक्शन के माध्यम से समुद्र मंथन दृश्य को दिखाया जाएगा। 

अखाड़ा गैलरी में देश कीअखाड़ा संस्कृति के दर्शन होंगे टेम्पोरल सिटी में वीडियो वाल, त्रिवेणी संगम में फ्लोर, वाल और सीलिंग तीनों का सम्मिश्रण होगा इसकी निर्माण लागत 60 करोड़ रुपये होगी। 

300 करोड़ होंगे खर्च,,,,,,,

300 करोड़ की लागत से काम होंगे इनमें भरद्वाज आश्रम, द्वादस माधव मंदिर, नागवासुकी, दशाश्वमेध, मनकामनेश्वर, अलोपशंकरी, पडिला महादेव मंदिर, पंचकोशी परिक्रमा पथ, कोटेश्वर महादेव, कल्याणी मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा तक्षक तीर्थ, करछना क्षेत्र में आने वाले मंदिर, अक्षयवट, सरस्वती कूप, पातालपुरी मंदिर, हनुमान मंदिर, फ्लोटिंग जेटी और रेस्टोरेंट का निर्माण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। 

राही इलावर्त होटल में फसाड लाइट समेत अन्य कार्य, त्रिवेणी दर्शन में 18 नए कमरे समेत मुख्य मार्गों पर तीन प्रवेश द्वार संवारे जाएंगे