Headlines
Loading...
Wrestlers Protest: दिल्ली में मचे सियासी घमासान पर बोलीं स्वाति मालीवाल, कहा- 'एक गुंडे बृज भूषण को बचाने,,,'।

Wrestlers Protest: दिल्ली में मचे सियासी घमासान पर बोलीं स्वाति मालीवाल, कहा- 'एक गुंडे बृज भूषण को बचाने,,,'।


Published from Blogger Prime Android App

Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरने पर बैठे पहलवान और उनके समर्थकों ने आज नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद संसद भवन की ओर धरना प्रदर्शन के लिए कूच किया वहीं दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन पहलवान संसद भवन की ओर जाने की जिद पर अड़े रहे।

Published from Blogger Prime Android App

इसके बाद पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लिया। वहीं अब इसको लेकर डीसीडब्लू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'नई पार्लियामेंट की भव्य बिल्डिंग बनने से लोकतंत्र कैसे सुदृढ़ होगा। जब तक उसमें ब्रिज भूषण जैसे गुंडे बैठे होंगे, और न्याय मांगती हुई बेटियों को पुलिस सड़क पे खदेड़ेगी?'पूरी कायनात भी इनके जज्बे को झुका नहीं सकती'।

Published from Blogger Prime Android App

स्वाति मालीवाल ने एक और ट्वीट कर कहा कि, 'एक गुंडे ब्रिज भूषण को बचाने के लिए पूरी दिल्ली पुलिस लगा दी गई है, इस वीडियो में @SakshiMalik और उनके पति सत्यव्रत पहल वान हैं। पूरी कायनात भी इनके जज्बे को झुका नहीं सकती है। आगे स्वाति मालीवाल ने कहा इन लड़कियों ने विदेशी सरजमीं पर तिरंगा ऊंचा किया था, आज इन बेटियों को ऐसे घसीटा जा रहा है और तिरंगा ऐसे सड़क पर अपमानित हो रहा है।'

Published from Blogger Prime Android App

सभी पहलवान हिरासत में,,,,,,,

बता दें कि, जंतर-मंतर पर भारी हंगामें के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी पहलवानों को हिरासत में ले लिया है और उन्हें वसंतकुंज थाने ले गए हैं। धारा 144 के उल्लंघन के चलते अब ये धरना यहीं खत्म हो गया है। अब पहलवान वापस जंतर-मंतर नहीं लौट पाएंगे।