Headlines
Loading...
देश का दूसरा सबसे बड़ा परिवार,,185 मेंबर, 84 कमरे, एक बार में बनती हैं 65 किलो आटे की रोटियां, 50 किलो सब्जी, रहते हैं सभी एक साथ,,,।

देश का दूसरा सबसे बड़ा परिवार,,185 मेंबर, 84 कमरे, एक बार में बनती हैं 65 किलो आटे की रोटियां, 50 किलो सब्जी, रहते हैं सभी एक साथ,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (अजमेर, ब्यूरो) आजकल के इस दौर में जब लोग सिंगल फैमिली को तवज्जो देते हैं और अकेले ही अपने परिवार के साथ रहते हैं, ऐसे में राजस्थान का ये परिवार इन लोगों के लिए एक मिसाल है जो अपने पूरे परिवार के साथ रहता है, ये कोई मामूली परिवार नहीं है। इस परिवार में इतने लोग है कि जितने पालिका के एक वार्ड में,,। ये परिवार है, अजमेर के रामसर गांव का। 

Published from Blogger Prime Android App

विक्की कौशल और सारा अली खान भी मिले इस परिवार से,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

माली समुदाय के इस परिवार में 185 सदस्य हैं। इनके घर में 84 कमरे हैं,जो6मकानों में विभाजित हैं। इस परिवार के पास 100-200 नहीं बल्कि 700 बीघा जमीन है। हाल ही में अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान भी अपनी फिल्म थोड़ा हटके थोड़ा बचके के प्रमोशन के लिए जब अजमेर आए थे तो वे भी इस परिवार से मिले थे। इस मुलाकात के बाद ही ये परिवार अच्छी-खासी सुर्खियों में आ गया और तब पता चला कि ये तो देश का दूसरा सबसे बड़ा परिवार है।

सारा और विक्की भी इस परिवार से मिले, चूल्हे पर रोटियां सेंकी,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

अजमेर के जिस परिवार की हम बात कर रहे हैं, वो अजमेर जिले के रामसर गांव में रहता है। उसके मुखिया का नाम मोहनलाल माली है। इनके परिवार में 3-3 पीढ़ियां रह रही हैं। कुल 185 सदस्य इस परिवार में है। परिवार में बड़े से लेकर छोटे तक घर का काम बंटाते हैं ताकि किसी को भी काम का बोझ ना रहे और सभी मिलजुल कर काम करें और कभी लड़ाई-झगड़े की नौबत ना आए।

मोहनलाल का बहू गांव की सरपंच ,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

मोहनलाल माली के परिवार की एक बहू तो गांव की सरपंच भी है। सरपंच बनने के बाद इस परिवार का गांव में खासा दबदबा हो गया। लेकिन कभी भी इस परिवार ने गांव में अपनी दबंगई नहीं दिखाई। सरपंच बहू ने गांव में काफी विकास कार्य कराए। गलियों में स्ट्रीट लाइट से लेकर पानी तक के मूलभूत इंतजाम इस परिवार की सरपंच बहू ने कराए हैं। परिवार की एक और बड़ी बहू ने पिछली बार भी सरपंच का चुनाव लड़ा था। लेकिन तब वो हार गई थीं लेकिन अब छोटी बहू गांव की सरपंच है।

ये हैं परिवार के मुखिया,,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

अब इस परिवार के घर की बात करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस परिवार के कुल 6 मकान बने हैं जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, और इस तरह से बने हैं कि एक घर के अंदर से ही आप दूसरे घर में जा सकते हैं, यानी अगर हम इस 6 मकानों का एक घर कहें तो गलत नहीं होगा। इस परिवार में कुल मिलाकर 11 चूल्हें लगे हुए हैं जिन पर परिवार की बुजुर्ग महिलाएं सुबह और शाम का खाना बनाती हैं, उनका काम सिर्फ खाना बनाने का होता है। 

Published from Blogger Prime Android App

परिवार के 2 सदस्य शिक्षक हैं और 2 सदस्य कंपाउंडर हैं कुछ लोग प्राइवेट नौकरी भी करते हैं। इन सभी लोगों के लिए एक साथ करीब 65 किलो आटे की रोटियां एक बार में ही बन जाती हैं। इनके खाने का खर्च भी 12 लाख रुपए तक आ जाता है।

महिलाएं घर का खाना बनाती हैं, 11 चूल्हें पूरे घर में हैं,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

इतने सालों से सभी को एक साथ लेकर एक परिवार में रहने और इतने बड़े परिवार को संभालने के सवाल पर परिवार के मुखिया मोहनलाल का कहना है कि वे 6 भाई हैं और सभी भाईयों के परिवार एक साथ रहते हैं, सभी लोग काम करते हैं, घर के बच्चे, बेटे, बेटियां पढ़ते भी हैं और घर का काम भी बंटाते हैं। एक साथ रहना तो हमें हमारे दादा-परदादा ने सिखाया था वे भी संयुक्त परिवार में रहते थे और हम भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। मोहनलाल ने बताया कि पहले तो हमारे पास सिर्फ एक ही मकान था, जिसमें 30 कमरे थे, परिवार के सदस्य बढ़े तो धीरे-धीरे मकान को आगे बनवाया। सदस्यों के हिसाब से मकान आगे बनवाते गए और अब ये घर तैयार हुआ है जिसमें अब कुल 84 कमरे हैं।

बता दें कि सदस्यों के हिसाब से अजमेर का ये परिवार देश की दूसरा सबसे बड़ा परिवार हो गया है। मिजोरम के जिओना चाना का परिवार देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा परिवार है। इस परिवार में भी लगभग 200 मेंबर हैं। इनके घर में 100 कमरे हैं।