Headlines
Loading...
IPL 2023 : अलीगढ़ और वाराणसी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, इन दोनों शहरों में बनेगा IPL फैन पार्क,,सन्डे से देखेंगे लाइव मैच,,,।

IPL 2023 : अलीगढ़ और वाराणसी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, इन दोनों शहरों में बनेगा IPL फैन पार्क,,सन्डे से देखेंगे लाइव मैच,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के दो शहरों अलीगढ़ और वाराणसी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी। इस रविवार को वे अपने शहरों में बनने वाले टाटा आईपीएल फैन पार्क में लाइव मैचों का आनंद ले सकेंगे।

Published from Blogger Prime Android App

आईपीएल के क्रिकेट मैचों की डिजिटल स्ट्रीमिंग जियो-सिनेमा करेगा। बताते चलें कि जियो-सिनेमा के पास आईपीएल के डिजिटल राइट्स हैं।

इन जगहों पर लगेगा फैन पार्क,,,,,

अलीगढ़ में 'नुमाइश मैदान, बन्ना देवी पुलिस चौकी, जीटी रोड' पर IPL फैन पार्क बनेगा, तो वाराणसी में 'कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज, नदेसर, चौका घाट पर क्रिकेट प्रेमी फैन पार्क में रोमांचक मैचों को देख सकेंगे। 

इसके अलावा देशभर के वडोदरा कुरनूल बर्धमान, जलगांव, करनाल और थूथुकुडी में भी IPL फैन पार्क बनाए जा रहे हैं।

इन टीमों का होगा मुकाबला,,,,,,,

फैन पार्क के गेट दोपहर 1.30 बजे से खुल जाएंगे। दोपहर 3:30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स और शाम 7:30 बजे मुम्बई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला होगा।

टाटा आईपीएल फैन पार्क में प्रवेश नि:शुल्क होगा,,,,,,,

क्रिकेट-प्रेमी विशाल एलईडी स्क्रीन पर जियो सिनेमा ऐप के माध्यम से किए जा रहे मैचों के लाइव-स्ट्रीम को देख सकेंगे। टाटा आईपीएल फैन पार्क में दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क होगा और प्रशंसकों के लिए फैन पार्क में फैमिली जोन, किड्स जोन, फूड एंड बेवरेज और जियोसिनेमा एक्सपीरियंस जोन बनाए जा रहे हैं।