Headlines
Loading...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात"100वें एपिसोड में प्रयागराज के गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान के शोधार्थी रामबाबू होंगे,,,।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात"100वें एपिसोड में प्रयागराज के गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान के शोधार्थी रामबाबू होंगे,,,।


Published from Blogger Prime Android App

शोधार्थी रामबाबू का पुष्पवर्षा, अंगवस्त्रम, माल्यार्पण कर स्वागत, वंदन, अभिनंदन कर बधाइयां देते-सरदार पतविंदर सिंह,,,,,,,।

प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वे एपिसोड के केंद्र में प्रयाग राज के गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान के शोधार्थी रामबाबू होंगे ,,,,,,,।

Published from Blogger Prime Android App

प्रयागराज/प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वे एपिसोड के केंद्र में प्रयागराज के गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान के शोधार्थी रामबाबू तिवारी होंगे भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने झूसी स्थित संस्थान में पहुंचकर शोधार्थी रामबाबू का पुष्पवर्षा,अंगवस्त्रम, माल्यार्पण कर स्वागत,वंदन,अभिनंदन करते हुए बधाइयां देते हुए कहा कि हम सब प्रयागवासी के लिए खुशी की बात है।

Published from Blogger Prime Android App

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने चिलचिलाती धूप मे विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम इस बार बेहद खास होने जा रहा है। 


पीएम बनने के वह 100वी बार देशवासियों के समक्ष अपनी बात रखेंगे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए विभिन्न जगहों पर संगोष्ठी, चौपाल, दीवार लेखन, पदयात्रा कर आम जनमानस के मध्य पहुंचकर सभी से 100वा एपिसोड मन की बात को ध्यान से सुने,देखे ताकि मन की बात के सभी साक्षी बन सके मन की बात के 100वा एपिसोड पूरे हो रहे हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

लेकिन आपके बिना हमारी खुशी, उमंग,जश्न अधूरा है अपनी एक हंसती, मुस्कुराती सेल्फी 100 वे एपिसोड के साथ हमारे मोबाइल नंबर 93 35 35 70 34 पर भेजें। 

सर्वश्रेष्ठ 100 सेल्फी फोटो प्रिंट में भारी छूट मिलेगी जिसे आप अपने ड्राइंग रूम में लगा सकेंगे, और लोगों को आने वाले 101वे एपिसोड के लिए प्रेरित कर सकते हैं। 

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पतविंदर सिंह के इस मिशन पर खुशी व्यक्त करने वालों में राजेश थापा, हरमनजी सिंह, दलजीत कौर आदि ने 100 वे एपिसोड पर आम जनमानस को उत्साहवर्धन करने के लिए अपने स्तर से बहुत कुछ करने के लिए प्रेरित किया है।