यूपी न्यूज
प्रयागराज को सीएम योगी की सौगात, संगम की लहरों के बीच कर सकेंगे ग्रैंड पार्टी, जानें Floating Restaurant की खासियत,,,।

एजेंसी डेस्क::(प्रयागराज, ब्यूरो)।यूपी सरकार ने प्रयागराज वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। सूबे की योगी सरकार ने प्रयागराज में संगम किनारे प्रदेश का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाने को हरी झंडी दिखा दी है। अब यहां फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसी सिलसिले में मंडलायुक्त ने एक बैठक भी की।
5 करोड़ की लागत से तैयार होगा पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट,,,,,,,
प्रयागराज यानी संगम सिटी में भी लोगों को फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सौगात मिलने जा रही है। संगम नगरी प्रयागराज में यमुना तट पर लगभग 5 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश का पहला तैरता रेस्तरां बनने जा रहा है।
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के मुताबिक, इस रेस्तरां को स्मार्ट सिटी द्वारा धन उपलब्ध कराया जा रहा है। और इसे क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी यूपीएसटीडीसी को दी गई है।
साल के 9 महीने कर सकेंगे सैर,,
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मीडिया को बताया कि साल में 9 महीने यह रेस्तरां पर्यटकों को आकर्षित करेगा. वहीं, बाढ़ के 3 महीनों में इसे किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा।
यमुना तट पर तैरता रेस्तरां के अलावा, बोट शेड, एक स्लिपवे, लोगों को एक साथ नौकायन करने की सुविधा के लिए दो कैटामारन, आपात कालीन स्थितियों में लोगों को बचाने के लिए दो स्पीड बोट, पर्याप्त संख्या में लाइफ जैकेट और लाइफ गार्ड्स की भी व्यवस्था की जा रही है।
यमुना किनारे होगी पार्टी,,,,,,,
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि स्थानीय लोग हों या टूरिस्ट सभी यमुना की धारा के किनारे पार्टी कर सकेंगे। इस रेस्तरां के संचालन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन एवं विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) को दी गई है।
इसे बनाने से पहले एनजीटी और अन्य संबंधित विभागों से एनओसी ली जाएगा। इस रेस्तरां को इस इसी साल बाढ़ से पहले तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।