Headlines
Loading...
धीरेंद्र शास्त्री ने बीच शादी में आकर खोल दी दुल्हन की पोल, रईस परिवार की बहू को लेकर बता दी ये बड़ी बात,,देखे वीडियो,,,।

धीरेंद्र शास्त्री ने बीच शादी में आकर खोल दी दुल्हन की पोल, रईस परिवार की बहू को लेकर बता दी ये बड़ी बात,,देखे वीडियो,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क :: (ब्यूरो,छतरपुर)। भाई शालिग्राम की करतूतों के चलते पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज चौतरफा घिरते हुए नजर आ रहे हैं। अब संत समाज के लोग ही उन्हें घेरे में ले रहे हैं। लेकिन इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री जो बता रहे हैं उसे सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

लेकिन,,इस वायरल वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री बताते हैं कि वो अपने किसी भक्त के बेटे शादी में हैदराबाद गए हुए थे। यहां पहुंचते ही उन्हें दुल्हन के बारे में दिव्य शक्तियों से जान कारी मिली। 

Published from Blogger Prime Android App

धीरेंद्र शास्त्री ने दूल्हे के पिता को बताया कि आपकी बहू पौवा पीती है। इतना सुनते ही दूल्हे के पिता ने जो कहा उसे सुनकर धीरेंद्र शास्त्री के भी पैरों तले जमीन खिसक गई।

दूल्हे के पिता ने अपनी बहू के बारे में ऐसी जानकारी मिलने पर धीरेंद्र शास्त्री को बताया कि इसी बात पर ही दोनों की शादी हुई है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी बताया कि ये शादी किसी रईस घराने की थी।