Headlines
Loading...
अंदर देखें और पढ़ें : सीएम योगी ने किया इन्वेस्टर समिट आयोजन स्थल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,,।

अंदर देखें और पढ़ें : सीएम योगी ने किया इन्वेस्टर समिट आयोजन स्थल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, लखनऊ)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना स्थित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मुख्य आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। 

Published from Blogger Prime Android App

जैव ऊर्जा से संचालित होने वाली गोल्फ कार्ट पर बैठकर सीएम ने पूरे आयोजन स्थल का दौरा किया इस दौरान उन्होंने एक-एक ब्लॉक में जाकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों समेत निर्माण कार्य में जुटीं इकाइयों को उचित दिशा निर्देश दिए।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने खासतौर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अन्य वीआईपी मेहमानों और निवेशकों के आवागमन, बैठने और अन्य सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि 10 से 12 फरवरी के मध्य इसी स्थान पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत तमाम वीआईपी और दुनिया भर के छोटे-बड़े निवेशक जुटेंगे।

गोल्फ कार्ट में बैठकर आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम,,,

Published from Blogger Prime Android App

गोल्फ कार्ट पर बैठकर आयोजन स्थल पर रविवार शाम को सीएम वृंदावन योजना के अंतर्गत बन रहे मुख्य आयोजन स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने पहले अधिकारियों से मौखिक रूप से तैयारियों के विषय में जानकारी ली। इसके बाद वो औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और तमाम बड़े अधिकारियों के साथ गोल्फ कार्ट पर सवार होकर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे. सीएम सबसे पहले मुख्य आयोजन स्थल के समीप बने जलाशय के पास पहुंचे। यहां उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद सीएम का काफिला स्पेशल लाउंज पहुंचा। जहां उन्हें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने तैयारियों की जानकारी दी।

मुख्य आयोजन स्थल के पास वृक्षारोपण करते सीएम योगी,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

यहां से निकलकर सीएम ने विभिन्न ब्लॉकों और हैंगर्स का निरीक्षण किया। यहां उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों ने मैप के माध्यम से पूरे ब्लॉक की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। सीएम ने करीब आधे घंटे तक आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। जाते-जाते सीएम ने मीटिंग हॉल में अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। उनके साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास विभाग अरविंद कुमार, डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान और मंडलायुक्त रोशन जैकब समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

मालूम हो कि पूरे कार्यक्रम स्थल को सात ब्लॉक में बांटा गया है। पहले ब्लॉक में पीएम मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जहां दस हजार से अधिक लोग उपस्थित होंगे। इस ब्लॉक के बगल में ही वीआईपी लाउंज, पार्टनर कंट्रीज, इंड्रस्टी पार्टनर और नॉलेज पार्टनर्स के लाउंज के साथ ही फूडकोर्ट बनाया गया है। इसी से सटाकर दूसरा ब्लॉक बनाया जा रहा है, जिसमें चार हैंगर बनाए गए हैं। इन हैंगर में एक साथ सुबह से लेकर रात तक प्रदेश के विभिन्न विभागों के अलग-अलग सेशन चलेंगे। जिसमें विदेश, देश और प्रदेश के निवेशक शामिल होंगे।

आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

हर हैंगर में ढाई सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, तीसरे ब्लॉक में मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है, जहां से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ब्लॉक में यूपी इन्वेस्ट का ऑफिस बनाया गया है, वहीं चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है। चौथा ब्लॉक प्री फंक्शन के लिए तैयार किया गया है, जहां विभिन्न प्रकार की कल्चरल एक्टिविटी होंगी, वहीं, पांचवां ब्लॉक ड्रोन शो के लिए तैयार किया जा रहा है।

आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

छठवां ब्लॉक बी2बी मीटिंग्स के लिए तैयार किया जा रहा है, जहां निवेश प्रस्तावों और एमओयू को फाइनल किया जाएगा। इसके साथ यहां पर फायर, सेफ्टी और मेडिकल जोन तैयार किया जा रहा है, ताकि किसी भी आपात कालीन स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। तीनों जोन तैयार होने के बाद इसका रियलिटी चेक भी किया जाएगा। वहीं, सातवां और अंतिम ब्लॉक एग्जिबिशन के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसमें कुल 11 हाल होंगे प्रत्येक हॉल में विभिन्न सेक्टर पर अलग अलग सेशन पर चर्चा होगी।

Published from Blogger Prime Android App

(आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगीऔर नंदी)।