यूपी न्यूज
मथुरा : आज आ रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, किए गए हैं सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम,,,।

एजेंसी डेस्क : (मथुरा, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को मथुरा आएंगे। सुबह 10.50 बजे जीएलए मैदान में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा।
यहां पर 11वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12.10 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल मुस्तैद रहेगा। करीब 849 पुलिस कर्मी मोर्चा संभालेंगे।
रविवार को ब्रीफिंग करके डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क और सजग रहते हुए ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही जनपद वासियों को आवागमन के किसी प्रकार की अव्यवस्था और असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी पुलिस कर्मियों को ताकीद किया।
सीएम योगी की सुरक्षा में इतने पुलिस कर्मी होंगे तैनात,,,,,,,
सीएम योगी की सुरक्षा व्यवस्था में एएसपी 8,सीओ 16, इंस्पेक्टर 30, 110 दरोगा, सिपाही 110, एलआईयू 70, फायर टेंडर 5 के अलावा सादा वर्दी में फोर्स और खुफिया तंत्र और ट्रैफिक पुलिस के जवान मुस्तैद तैनात रहेंगे।