यूपी न्यूज
काशी तमिल समगम समापन समारोह में आएंगे, सीएमयोगी,अमितशाह,पीयूष गोयल, रजनीकांत,और धनुष,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),। काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के शिरकत करने की संभावना है।

महीने भर से चल रहे काशी तमिल संगमम का समापन 16 दिसंबर को बीएचयू के एंफीथिएटर के मैदान पर होगा।
समापन समारोह के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही दक्षिण भारत के कई सुपरस्टार भी शामिल होंगे।
प्रशासन और भाजपा ने इनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं लेकिन अभी तक कोई प्रोटोकॉल नहीं आया है।
