Headlines
Loading...
काशी तमिल समगम समापन समारोह में आएंगे, सीएमयोगी,अमितशाह,पीयूष गोयल, रजनीकांत,और धनुष,।

काशी तमिल समगम समापन समारोह में आएंगे, सीएमयोगी,अमितशाह,पीयूष गोयल, रजनीकांत,और धनुष,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),। काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के शिरकत करने की संभावना है। 

Published from Blogger Prime Android App

महीने भर से चल रहे काशी तमिल संगमम का समापन 16 दिसंबर को बीएचयू के एंफीथिएटर के मैदान पर होगा।

समापन समारोह के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही दक्षिण भारत के कई सुपरस्टार भी शामिल होंगे। 

प्रशासन और भाजपा ने इनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं लेकिन अभी तक कोई प्रोटोकॉल नहीं आया है। 

Published from Blogger Prime Android App

जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को काशी पहुंचेंगे। इसके अलावा समापन कार्यक्रम में भी इलैयाराजा की प्रस्तुतियां होंगी।

Published from Blogger Prime Android App 

समापन समारोह को भव्य बनाने के लिए आयोजकों ने दक्षिण भारत के कई सुपरस्टार से भी संपर्क किया है। 

इसमें रजनीकांत, धनुष और थलाइबा शामिल हैं।