Headlines
Loading...
सीएम,योगी LIVE: कालभैरव और बाबा विश्वनाथ मंदिर गए योगी आदित्यनाथ, किया दर्शन-पूजन,,,।

सीएम,योगी LIVE: कालभैरव और बाबा विश्वनाथ मंदिर गए योगी आदित्यनाथ, किया दर्शन-पूजन,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच गए हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

सीएम योगी कालभैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम गए और बाबा के दर्शन किए। इससे पहले वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर सीएम ने अपनी बात रखी।

कोरोना काल से लेकर अभी तक के सरकार द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद थे। 

सीएम बोले- काशी कल्याण की नगरी है। भगवान धनवंतरी का जन्म भी इसी काशी में हुआ था। कोरोना काल में यूपी ने मॉडल पेश किया था। पीएम मोदी ने कोरोना काल में जान है, जहान का बात कही और उचित कदम उठाए। 

महामारी के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज है। कोरोना काल में जीवन और जीविका दोनों को बचाया। आज यहां कई हेल्थ एक्सपर्ट आए हैं।