Headlines
Loading...
चंदौली : आधा दर्जन अवैध स्टैंड का संचालन, बनता है जाम का कारण!कौन खत्म करेगा इसे?,,,।

चंदौली : आधा दर्जन अवैध स्टैंड का संचालन, बनता है जाम का कारण!कौन खत्म करेगा इसे?,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (चंदौली ब्यूरो), पीडीडीयू नगर। नगर में जीटी रोड पर मुगलसराय कोतवाली से चकिया तिराहे तक सवारीवाहनों के आधा दर्जन स्टैंड अवैध रूप से संचालित होते हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

जिनकी वजह से आए दिन भयंकर जाम लगा रहता है,पिकेट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती होने बाद भी सवारी वाहन (टाटा मैजिक, विक्रम टेंपो, ऑटो और ई रिक्शा)सड़क पर अपनी-अपनी गाड़ियों को बेतरतीब खड़ी कर सवारी बैठाने में लगे रहते हैं।वहीं दूसरी तरफ तहसील प्रशासन अब तक सवारी वाहनों के स्टैंड के लिए जगहनहीं ढूंढ पायी है। 

पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर में जाम की समस्या का हल निकाल पाने में प्रशासन पूरी तरह से विफल हो चुका है। जबकि जीटी रोड पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाती है। 

मुगलसराय कोतवाली से लेकर चकिया तिराहे पर सवारी वाहनों के आधा दर्जन से अधिक अवैध स्टैंड संचालित होते हैं। इसमें नई सट्टी, गल्लामंडी तिराहा, रेलवे स्टेशन गेट संख्या एक, रोडवेज बस स्टैंड, इंडियन इंस्टिच्यूूट कालोनी, चकिया तिराहा पर चालक अपने-अपने सवारी वाहनों को (टाटा मैजिक, विक्रम टेंपो, ऑटो, और ई रिक्शा) बीच सड़क पर खड़ा करके सवारी बैठाते हैं। 

आईजी ने बनाए नियम,चंद दिनों में उड़ीं धज्जियां,,,,,,, 

पीडीडीयू नगर। आईजी रेंज वाराणसी के. सत्यनारायण ने यातायात व्यवस्था को सुधारने का काफी प्रयास किया। कई बार सड़क पर उतरकर नियम बनाये। पड़ाव चौराहे पर सवारी वाहनों के चलने की व्यवस्था भी तय की लेकिन कुछ दिनों बाद सब व्यवस्थाएं ताख पर रख दी गईं। यही हाल पीडीडीयू नगर में भी रहा। यहां भी आईजी की ओर से कई व्यवस्थाएं लागू की गई। नो पार्किंग जोन बनाया गया लेकिन सभी नियमों की चंद दिनों में ही धज्जियां उड़ गई।

संतोष श्रीवास्तव, निरीक्षक, कोतवाली मुगलसराय केअनुसार सड़क पर सवारी गाड़ियां खड़ी नहीं रहती हैं बल्कि चालक सवारी भरकर वहां से चले जाते हैं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है।