Headlines
Loading...
चंदौली। अधिकारों, कर्तव्य के प्रति रहें सजग:अनिल कुमार पराशर,,,।

चंदौली। अधिकारों, कर्तव्य के प्रति रहें सजग:अनिल कुमार पराशर,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,चंदौली)। खुद के मौलिक अधिकारों को जानें खुद के अधिकारोंकर्तव्योंके प्रति सजग रहें, हर व्यक्ति का अपनाअस्तित्व होता है।

Published from Blogger Prime Android App

यह बातें विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नवहीं स्थित एक निजी विद्यालय मेआयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि अनिल कुमार पराशर नि.ज्वाइंट रजिस्टार ला राष्ट्रीयमानवाधिकार आयोग नई दिल्ली ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मानव अधिकारों के बारे में बताते हुए कहा।

कार्यक्रमकी शुरुआत मांसरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर हुआ। वहीं विशिष्ट अतिथि कर्नल विनय कुमार ब्याला ने भी अपने अनुभव को साझा किया मानव अधिकारों के बारे में लोगों को बताया गया। मानवाधिकार सीडब्लूए के चेयर मैन योगेंद्र सिंह योगी ने समानता, स्वतंत्रता मानवाधिकारों से जुडी कुछ घटनाओं पर प्रकाश डाला। कहा कि आए दिन थाना पुलिस चौकी में महिलाओं के अपशब्दों का प्रयोग करना निंदनीय है। कार्यक्रम के अंत मे आए हुए अतिथियों का आभार विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सीओ सदर रामवीर सिंह, रीना सिंह जिलाध्यक्ष सोनभद्र मानवाधिकार आयोग, सोनम, आनंद तिवारी, आकाश तिवारी, अमित गुप्ता, सुरेश चंद्र, महेश, संजय, शमसेर, संतोष, अभिषेक, अरविंद, दिलीप, धर्मेन्द्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे संचालन संतोष कुमार पांडे द्वारा किया गया।