यूपी न्यूज
मुजफ्फरनगर में पगड़ी पहनकर दुल्हन की घुड़चढ़ी, परिवार ने बताई इसकी खास वजह,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दुल्हन ने अपनी शादी में घुड़चढ़ी की रस्म करके सभी को चौंका दिया, क्योंकि आमतौर पर रस्म दुल्हे करते हैं।

अब घुड़चढ़ी करती दुल्हन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं दुल्हन का कहना है कि वह लैंगिक समानता का संदेश देना चाहती हैं।
पगड़ी पहनकर बग्घी पर बैठी सॉफ्टवेयर इंजीनियर,,,,,,,

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के खतौली की रहने वाली 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिमरन चौधरी ने रूढ़िवादिता को तोड़कर ‘लैंगिक समानता’ का संदेश दिया। अपनी शादी में पगड़ी पहन बग्घी पर सवार होकर घुड़चढ़ी की। सिमरन दूल्हे के तरह तैयार हुईं।
बग्घी पर बैठी और अपने परिवार और दोस्तों के साथ शादी की रस्म के लिए निकासी की। सिमरन ने बताया कि परिवार में मेरे साथ कभी बेटी की तरह व्यवहार नहीं किया गया। परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया और बेटे की तरह रखा।
लड़के-लड़कियों में कोई अंतर नहीं,,,,,,,
