विजय हजारे ट्रॉफी 2022
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 : ऋतुराज गायकवाड़ का जलवा कायम, सेमीफाइनल में पूरा किया अपना शतक

एजेंसी खेल डेस्क : विजय हजारे ट्रॉफी में असम के खिलाफ महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपना जलवा बिखेरा है।

दरअसल, उन्होंने इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल (Vijay Hazare Trophy 2022 Semifinal) मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया है। गायकवाड़ ने असम के खिलाफ शतकीय पारी खेल डाली है। इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 6 गेंदों में 7 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था। ऐसा करने वाले वो दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी बन गए। जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए केसरी न्यूज़ नेटवर्क के साथ जुड़े रहिए।
