Headlines
Loading...
SSC ने कांस्टेबल के 24205 पदों पर निकाली वैकेंसी, 30 नवंबर तक करें आवेदन

SSC ने कांस्टेबल के 24205 पदों पर निकाली वैकेंसी, 30 नवंबर तक करें आवेदन



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने 10वीं पास के लिए वैकेंसी निकाली है. कांस्टेबल जीडी के 24205 पदों पर वैकेंसी निकली है. 30 नवंबर 2022 आवेदन करने की अंतिम तिथि है.

पटना:कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल जीडी के 24205 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार www.ssc.nic.in पर जाकर 30 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं या इसके समकक्ष की डिग्री प्राप्त होना उम्मीदवारों के लिए जरूरी है. उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

कांस्टेबल जीडी के 24205 पदों पर वैकेंसी: चयन की प्रक्रिया लिखित परीक्षा के बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा में परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब और पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है.

जो उम्मीदवार इसके लिए चयनित होंगे उन्हें पे लेवल 3 के अनुसार 21700 से 69100 रुपए के बीच मासिक सैलरी दी जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और ऑनलाइन मूड में ही जाकर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन जमा कर सकते हैं.