UP news
नगर निगम के कूड़ा गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार सेल्स मैनेजर की मौत, दिल्ली में है परिवार

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो) वाराणसी,शूक्रवार को भिखारीपुर में नगर निगम की कूड़ा गाड़ी की चपेट में आने से एक प्लाईवुड कंपनी के सेल्स मैनेजर की मौत हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुची मंडुवाडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया ।पुलिस कूड़ा गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बिहार के मधेपुरा के मुरलीगंज का मूल निवासी राकेश कुमार (32) चांदपुर में किराये का कमरा लेकर अकेले रहता था। वह यहां एक प्लाईवुड कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था। पत्नी और बेटी दिल्ली में रहते हैं। दिल्ली में ही राकेश के बड़े भाई दीपक भी काम करते हैं।
