Headlines
Loading...
काशी तमिल संगमम में बोलीं तेलंगाना की गर्वनर, काशी और तमिलनाडु की संस्कृति एक समान।

काशी तमिल संगमम में बोलीं तेलंगाना की गर्वनर, काशी और तमिलनाडु की संस्कृति एक समान।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क, ब्यूरो, वाराणसीः काशी तमिल संगमम  समारोह में शुक्रवारकोआयोजित शैक्षणिक सत्र में वक्ताओं ने काशी और तमिलनाडु के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर खुलकर चर्चा की।

Published from Blogger Prime Android App

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गर्वनर डॉ. तमिलसाई सौंदरराजन रहीं। यहां उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम समारोह के जरिए उत्तर और दक्षिण की संस्कृति का संगम देखने को मिल रहा है जो अदभुत और अनूठा है. दोनों ही जगहों की संस्कृति एक समान है. दोनों ही जगहों पर रहने वाले लोगों की आत्मा एक है।

Published from Blogger Prime Android App

काशी तमिल संगमम में पहुंची तेलंगाना गर्वनर.बीएचयू के एम्फीथियेटर मैदान पर आयोजित तमिल संगमम में आयोजित संगोष्ठी में डॉ. तमिलसाई सौंदरराजन ने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की जो परिकल्पना की है, उसका सबसे बड़ा उदाहरण काशी व तमिल संगमम है. इसमें उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति का संगम देखने को मिल रहा है. 

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने कहा कि काशी और तमिल के बीच सदियों पुराना संबंध रहा है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसे नया स्वरूप दिया. बीएचयू में महान कवि सुब्रमण्यम भारती की लोकप्रियता देखने को मिली, वह उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का सबसे बड़ा उदाहरण है. निजी अनुभवों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यहां 20 साल बाद काशी आई हूं. मैंने यहां गंगा को देखा, काफी बदलाव देखा. शहर और गंगा दोनों ही स्वच्छ है

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से उत्तर और दक्षिण दोनों संस्कृतियां भाषाएं परंपराएं आपस में मिल रही है. जैसा कि हमारे तमिलनाडु में "तेन काशी और शिव काशी" जैसे शहर हैं और पुडुचेरी में भी काशी विश्वनाथ मंदिर है और आपको जानना चाहिए. तमिलनाडु के अनेक गांव में काशी विश्वनाथ के मंदिर बने हुए हैं.यह तमिलनाडु और काशी एक दूसरे से अच्छी तरह से संबंध है।

कार्यक्रम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्ञानेश्वर चौबे ने एकेडमिक प्रेजेंटेशन देते हुए कहा कि काशी और तमिलनाडु के लोगों में जेनेटिक समानता बताई.उन्होंने कहा कि दोनो प्रांतों का इतिहास एक समान है.दोनों स्थानों के हमारे पूर्वज एक ही सिंधु सभ्यता के थे. हम काशी- तमिल संगमम में एकता की बात कर रहे हैं, मगर आज से 5 हजार साल पहले सिंधु सभ्यता के द्वारा एक भारत-श्रेष्ठ भारत का मैसेज दिया गया था।