Headlines
Loading...
वाराणसी :'हिंदुत्व को कमजोर करने का मंसूबा सफल नहीं होगा।

वाराणसी :'हिंदुत्व को कमजोर करने का मंसूबा सफल नहीं होगा।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो) वाराणसी, विश्व वैदिक सनातन संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि आदि विश्वेश्वर की स्थापना को लेकर हिंदू समाज एकजुट है। 

Published from Blogger Prime Android App

कुछ लोग हिंदुत्व को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।उनके मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

संतोष सिंह रविवार को रथयात्रा स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रबुद्धजनों की संगोष्ठी में अपने विचार रख रहे थे। उन्होंने वीडियो लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई। 

शृंगार गौरी ज्ञानवापी प्रकरण के वरिष्ठ अधिवक्ता मान बहादुर सिंह ने कहा कि न्यायालय में हिंदू पक्षों द्वारा जानबूझकर मामले को लटकाया जा रहा है। इस विषय की चर्चा को जन-जन तक पहुंचाना होगा। वहीं, विश्व वैदिक सनातन संघ के अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी ने रिट के विषय में जानकारी दी।

इस दौरान शैलेंद्रपांडेय एडवोकेट को वाराणसी मंडल का अध्यक्ष, प्रवीण सिंह रघुवंशी को जिलाध्यक्ष, अनुराग पांडेय को महानगर अध्यक्ष और विकास को महानगर संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

इस मौके पर विंध्याचल चौबे, भुवनेश्वर द्विवेदी, संदीप सिंह, अनूप सिंह, राजेश्वर सिंह, मुरलीधर पांडेय, ईश्वर चंद्र पांडेय, विमलेश पाठक, अखंड सिंह, सत्यप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे। अध्यक्षता सिद्धनाथ सिंह व संचालन अजीत सिंह ने किया।