Headlines
Loading...
वाराणसी : भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी की बड़ी बहन माया चौबे का निधन, अंतिम यात्रा में हुए शामिल

वाराणसी : भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी की बड़ी बहन माया चौबे का निधन, अंतिम यात्रा में हुए शामिल



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वाराणसी,। दिल्ली से भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार अभिनेता मनोज तिवारी की बड़ी बहन माया चौबे (56) का गुरुवार को लंका सामनेघाट स्थित आवास पर हृदयाघात से निधन हो गया। 

सांसद मनोज तिवारी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। सांसद तिवारी ने अपनी बहन की एक फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर की है।

Published from Blogger Prime Android App

मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दुख के साथ सूचित करना है कि मेरी बड़ी बहन माया दीदी नहीं रही। उसने आज वाराणसी में अंतिम सांस ले लिया। ईश्वर उनको अपने चरणों में स्थान दें। 

आज देर शाम को बड़ी बहन की अन्तिम यात्रा में भी सांसद मनोज तिवारी शामिल हुए। चौक से मोक्षतीर्थ मणिकर्णिकाघाट तब मनोज तिवारी ने बड़ी बहन के पार्थिव शरीर को कांधा दिया। बड़ी बहन के निधन से दुखी सांसद ने अन्तिम संस्कार में मायके का रस्म भी निभाया। माया चौबे के पति कन्हैया चौबे ने मुखाग्नि दी। 

माया चौबे अपने पीछे दो पुत्र कृष्णा चौबे, देवव्रत चौबे सहित पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई। 

घाट पर शोक जताने वालों में भाजयुमों के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रियांशु तिवारी सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे। 

सोशल मीडिया पर तेजिंदर पाल बग्गा, शलभ मणि त्रिपाठी, शाहनवाज हुसैन, आशीष सूद और नवीन कुमार जिंदल आदि ने भी शोक जताया।