Headlines
Loading...
वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई आज

वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई आज

प्रयागराज: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में सुनवाई आज होगी. पिछली सुनवाई को दौरान मस्जिद की इंतजामिया कमेटी (Intezamia Committee) की ओर से बहस पूरी हो चुकी है. कोर्ट में 31 साल पहले वाराणसी जिला कोर्ट में दाखिल मुकदमे की पोषणीयता पर सवाल उठाया गया है. मस्जिद कमेटी की ओर से अधिवक्ता सैयद फरमान नकवी ने पक्ष रखा था. इंतजामिया कमेटी के बाद यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की बहस शुरू हुई थी.

यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने कहा विवादित स्थल सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्ति है. 26 फरवरी 1944 को सरकार के नोटिफिकेशन में वक्फ घोषित है. यूपी सुन्नी सेंट्रल बोर्ड की बहस पिछली सुनवाई के दौरान पूरी नहीं हो पाई थी. इस मामले में सुनवाई आज होगी. आज यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की आगे की बहस जारी रहेगी. मुस्लिम पक्षकारों की बहस खत्म होने के बाद यूपी सरकार अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. बता दें कि हाई कोर्ट में हिंदू पक्ष की बहस पहले ही हो पूरी हो चुकी है.