Headlines
Loading...
सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, गवाहों को धमकाने के आरोप में एक और FIR SP leader Azam Khan's troubles increased, another FIR for threatening witnesses

सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, गवाहों को धमकाने के आरोप में एक और FIR SP leader Azam Khan's troubles increased, another FIR for threatening witnesses


रामपुर: जेल से बाहर जमानत पर रिहा समाजवादी पार्टी से विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. आजम खान के लिए 17 अगस्त का दिन बेहद मुश्किलों भरा गुजरा. जहां एक ही दिन में रामपुर के दो अलग-अलग थानों में आजम खान के विरुद्ध गवाहों को डराने धमकाने के दो मुकदमे दर्ज हुए हैं. एक मुकदमा कोतवाली नगर रामपुर और दूसरा कोतवाली गंज रामपुर में दर्ज कराया गया है.


गवाह अबरार हुसैन ने बताया कि वह डूंगरपुर का रहने वाला है. उसने आजम खान और आले हसन सीओ के खिलाफ 2019 में मुकदमा लिखवाया था. जिसे लेकर आज कोर्ट में गवाही थी. इस दौरान कुछ लोग उनके घर आए, जिसमें इशाद महमूद और अब्दुल परवेज शमसी समेत कई लोग थे. इस दौरान उन्होंने घर में घुसकर मुझे जान से मारने की धमकी दी. मेरी बीवी को गंदी-गंदी गालियां भी दी और जब मैं अदालत से गवाही करके आया तो मैंने एफ आई आर के लिए थाने में तहरीर दी है. उसके बाद मुझे सुरक्षा मिली है.


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि 17 अगस्त को आजम खान पर कुल 2 मुकदमे दर्ज हुए हैं. उनके मुकदमों में कुल 3 गवाही थी. आजम खान पर कई मुकदमे दर्ज हैं. एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि दो गवाह मेरे पास आए थे. जहां उन्होंने बताया कि उन्हें धमकाया जा रहा है. जिसके बाद गवाहों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, गवाहों को सुरक्षा दी गई है. साथ ही एसपी ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में दखल अंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.