
UP news
गोंडा : केंद्रीय विद्यालय में छात्र की बेरहमी से पिटाई, डंडों और बेल्ट से मारा Gonda: Student brutally beaten up, hit with sticks and belts in Kendriya Vidyalaya
गोंडा: जिले में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र को कुछ लड़कों ने मिलकर बड़ी ही बेरहमी से पीटा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई का है. यहां केंद्रीय विद्यालय की यूनिफार्म में एक लड़के को जमकर पीटा गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक छात्र को तालिबानी तरीके से सजा दी गई. पहले उस लड़के को जमकर पीटा गया, फिर उसके कपड़े उतारे गए और उसे डंडे, जूते, चप्पल, बेल्ट और मूका थप्पड़ से जमकर पीटा गया. छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसका पूरा शरीर लहूलुहान हो गया. इस मासूम छात्र को 5-6 की संख्या में आये लड़कों ने मिलकर बेरहमी से पीटा. छात्र अपनी जान की भीख मांगता रहा.
छात्र हाथ जोड़ता रहा गुहार लगाता रहा और स्कूल से अपना नाम कटवाने तक की दुहाई देता रहा, लेकिन इन बेरहम लड़कों को तरस नहीं आयी. बदमाश उसे जमकर पीटते रहे. बेरहमी से पिटाई के बाद बदमाशों ने छात्र को मरणासन्न हालत में छोड़ दिया.
फिलहाल पिटाई की वजह का पता नहीं चल पाया है. वहीं, इस मामले में एसपी आकाश कुमार ने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो का संज्ञान लिया गया है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.