Headlines
Loading...
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न ने आज ही 11 अगस्त के दिन बनाया था सबसे पहले 600 विकेट लेने का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न ने आज ही 11 अगस्त के दिन बनाया था सबसे पहले 600 विकेट लेने का रिकॉर्ड




ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के लिए आज का दिन काफी यादगार है। 17 साल पहले आज ही के दिन 11 अगस्त 2005 को दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वार्न टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे।11 अगस्त 2005 को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान वार्न ने यह उपलब्धि हासिल की।


वार्न ने इंग्लैंड की पहली पारी के 42वें ओवर में इंग्लिश सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक, जो कि 63 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को हाथों कैच कराकर 600 का आंकड़ा छुआ।


दिलचस्प बात यह है कि यह विकेट उसी स्थान पिच पर आई, जहां उन्होंने बॉल ऑफ द सेंचुरी फेंकी थी, जो वार्न ने 1993 में इंग्लिश बल्लेबाज माइक गैटिंग के खिलाफ फेंकी थी, यह गेंद लेग स्टंप पर पड़ी थी और घूमते हुए गैटिंग की ऑफ स्टम्प ले उड़ी थी।


मैच की बात करें तो यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। यह वार्न के लिए काफी अच्छा मैच था क्योंकि उन्होंने पहली पारी में 99 रन देकर 4 विकेट लिए थे और फिर बल्ले से कमाल करते हुए 90 और 34 रन बनाए थे।


वार्न ने 145 टेस्ट मैच में 8/71 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ें के साथ 708 विकेट लिए। हालांकि महान श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 800 विकेट के साथ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और वार्न दूसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (657 विकेट) और भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले (619 विकेट) दो अन्य गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में 600 विकेट का आंकड़ा पार किया है।