Headlines
Loading...
आगरा: ताजमहल की ऑफलाइन टिकट विंडो फिर शुरू

आगरा: ताजमहल की ऑफलाइन टिकट विंडो फिर शुरू

आगरा । ताजमहल की ऑफलाइन टिकट विंडो शनिवार फिर से शुरू कर दी गई। बीते गुरुवार से खराब पड़ी ऑफलाइन टिकट विंडो को दिल्ली से आयी टेक्नीशियन की टीम ने 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के सही कर दिया।

बता दें कि, बीते गुरूवार को अचानक ताजमहल की ऑफलाइन टिकट विंडो का सर्वर अचानक खराब हो गया था। जिसके बाद से ताजमहल देखने आ रहे पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान केवल ऑनलाइन ही टिकट बुक हो पा रही थीं। कभी-कभी तो नेटवर्क न पकड़ने से पर्यटक टिकट ब्लैक करने वालों तक का शिकार हो रहे थे। सर्वर डाउन की जांच पुरातत्त्व विभाग के इंजीनियर कर रहे थे, लेकिन जब सर्वर ठीक करने में वे सफल नहीं हो पाए तो दिल्ली से टेक्नीशियन की टीम को बुलाया गया। दिल्ली से आई टीम ने ऑफलाइन टिकट विंडो के सर्वर को करीबन 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद को ठीक करने में सफल रही। इसके बाद आज से ऑफलाइन टिकट विंडो की शुरुआत फिर से होने लगी है।