Headlines
Loading...
IDBI BANK में मेजोरिट हिस्सा खरीद सकता है ये प्राइवेट बैंक , वित्त मंत्रालय के साथ शुरु हुई चर्चा

IDBI BANK में मेजोरिट हिस्सा खरीद सकता है ये प्राइवेट बैंक , वित्त मंत्रालय के साथ शुरु हुई चर्चा


नई दिल्ली । सरकारी से प्राइवेट हुए आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में मेजोरिटी हिस्सेदारी खरीदने पर डीबीएस बैंक भी विचार कर रहा है. इसको लेकर वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ DBS Bank की चर्चा भी शुरू हो गई है.


हालांकि, अंतिम फैसला एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) के डिटेल्स आ जाने के बाद डीबीएस बैंक अंतिम फैसला करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक में हिस्सा लेने के लिए मर्जर विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है. IDBI बैंक के विनिवेश लिए EoI जुलाई में आ सकता है. सरकार की दूसरे प्लेयर्स के साथ भी अनौपचारिक चर्चा हुई है.

आपको बता दें कि सरकार की आईडीबीआई बैंक में 45.48 फीसदी और LIC की 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है. सरकार का लक्ष्य सितंबर 2022 के आखिर तक IDBI बैंक में हिस्सेदारी बेचने का है.

खबर अपडेट हो रही है..