Headlines
Loading...
चंदौली : अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं का जीना मुहाल  , विद्युत आपूर्ति ने लोगों को कर रखा है  परेशान

चंदौली : अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं का जीना मुहाल , विद्युत आपूर्ति ने लोगों को कर रखा है परेशान

चंदौली । पिछले कई दिनों से धानापुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं का अघोषित बिजली कटौती से जीना मुहाल हो गया है। कब बिजली आएगी और कब कटेगी इसकी कोई रोस्टर नहीं है। ऐसे में अनियमित विद्युत आपूर्ति ने लोगों को परेशान कर रखा है। उमस भरी गर्मी में भी लोगों को बिजली नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है। लोग बिजली नहीं रहने के कारण रतजगा कर रहे हैं। विद्युत आधारित व्यवसाय से जुड़े लोगों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इन दिनों विद्युत की जारी आंखमिचौली से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों तक के लोग परेशान नजर आ रहे हैं। चार दिनों से आलम यह है कि कभी दिनभर बिजली बंद रहती है तो कभी आधी रात को बिजली चली जाती है। ऐसे में लोग विभाग व व्यवस्था को कोसते हुए रात बीता रहे हैं। अवर अभियंता विकास कुमार का कहना है कि आपूर्ति कंट्रोल रूम से बाधित हो रही है, जिसकी वजह से रात में कटौती हो रही है। उपकेंद्र से कोई समस्या नही है। आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल होते ही नियमित रूप से बिजली दी जाएगी।