Headlines
Loading...
बहराइच : सोशल मीडिया पर कमर पर रिवॉल्वर लटकाएं एक युवक ने पोस्ट की फ़ोटो , जांच में जुटी पुलिस

बहराइच : सोशल मीडिया पर कमर पर रिवॉल्वर लटकाएं एक युवक ने पोस्ट की फ़ोटो , जांच में जुटी पुलिस

बहराइच । असलहों के प्रदर्शन को लेकर भले ही शासन व प्रशासन सख्त है। बावजूद इसके लोग हथियारों का प्रदर्शन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर भी एक ऐसी ही तस्वीर तेजी से वायरल होती रही जिसमें एक युवक कमर में रिवाल्वर लगाकर शीशे के सामने फोटो शूट करता नजर आया।


युवक के घर में किसी के पास असलहे का लाइसेंस नहीं होने के बावजूद इसके पास असलहा कहां से आया यह एक बड़ा सवाल है।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर हरदी इलाके के सिकंदरपुर गांव निवासी युवक अनूप बाजपेयी की बताई जा रही है। उसने इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म इंट्राग्राम पर खुद पोस्ट की थी। सूत्र बताते हैं कि युवक के घर में किसी के पास असलहे का लाइसेंस भी नहीं है। इसके बाद भी जिस तरह युवक कमर में रिवाल्वर लगाकर घूम रहा है उससे तो एक बात साफ है कि युवक को कानून का भी खौफ नहीं है।

यह रिवाल्वर अगर किसी और की है तो कैसे लाइसेंसधारी अपना असलहा किसी और को दे सकता है यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही है। और अगर इसका लाइसेंस नहीं है तो असलहे की नुमाइश करने वाले पर पुलिस का शिकंजा अब तक क्यों नहीं कस पाया यह बात लोगों को सोचने को विवश कर रही है। थानाध्यक्ष अनूपमणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।