Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी के 194 कालेजों में आज से बंटेगा टैबलेट और स्मार्टफोन।

यूपी : वाराणसी के 194 कालेजों में आज से बंटेगा टैबलेट और स्मार्टफोन।


वाराणसी। जिले के 194 कालेजों में शनिवार से लैपटॉप और टैबलेट का वितरण शुरू हो जाएगा। इसमें 3740 स्मार्ट फोन व 18370 टैबलेट का वितरण किया जायेगा। सात विद्यालयों में स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित किया जाएगा जबकि अन्य 187 कालेजों में केवल टैबलेट बंटेगा। शुक्रवार को शिक्षा विभाग समेत वितरण में लेगे अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया और बेहतर इंतजाम सुनिश्चित किए। हालांकि कुछ कालेजों में सोमवार 09 मई को भी वितरण होगा।

वहीं डीएम के अनुसार शनिवार को सुबह 11 बजे से राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में 314 टैबलेट एंव 608 स्मार्ट फोन छात्र छात्राओं को बटेंगे। इसके अलावा जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा 565 स्मार्ट फोन, शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय युसुफपुर में 548 स्मार्टफोन, काशी नाथ महाविद्यालय दौलतपुर मे 166 स्मार्टफोन एंव 96 टैबलेट, पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर में 42 टैबलेट व 146 स्मार्टफोन, हिन्दू पीजी कालेज जमानियां में 122 टैबलेट व 917 स्मार्टफोन, स्वर्गीय चन्द्रशेखर पूर्व पीएम स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई में 228 टैबलेट एवं 970 स्मार्ट फोन का वितरण पंजीकृत छात्र-छात्राओं में करायी जाएगी।

वहीं शेष जनपद के 187 ऐसे महाविद्यालयो एंव संस्थाओ में केवल टैबलेट का वितरण किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण के लिए 07 और 09 मई की तारीख सुनिश्चित की गई है, इन दोनों दिनों में वितरण किया जाएगा।