Headlines
Loading...
यूपी : जौनपुर मछलीशहर में पेयजल के संकट से गुस्साए वकीलों ने दूसरे दिन भी काम काज किया ठप।

यूपी : जौनपुर मछलीशहर में पेयजल के संकट से गुस्साए वकीलों ने दूसरे दिन भी काम काज किया ठप।

                Prince Raaj Bhadoriya Reporters

जौनपुर। मछलीशहर तहसील परिसर लगे सभी हैंडपंप व आरओ वाटर मशीन काम नहीं कर रही है। इससे झुलसा देने वाली गर्मी में पेयजल संकट खड़ा हो गया है। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को दूसरे दिन भी काम न करके विरोध प्रदर्शन किया। इससे पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भरत लाल यादव की अध्यक्षता में आकस्मिक बैठक हुई। 

वहीं वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को भी उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह से भेंटकर मांग से संबंधित पत्रक दिया। बैठक में महामंत्री कमलेश कुमार, आरपी सिंह, सुरेश बहादुर सिंह, विनय कुमार पाण्डेय, अजय कुमार सिंह, विकास यादव, विपिन मौर्य आदि थे। दूसरी तरफ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बृज किशोर सिंह गौर का कहना है कि तहसील परिसर व नगर में सभी खराब आरओ व हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है।