Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर बार चुनाव में 750 पुलिस कर्मी की लगी ड्यूटी, वहीं 30 पूर्व सैनिकों ने कराया वकीलों का चुनाव।

यूपी : कानपुर बार चुनाव में 750 पुलिस कर्मी की लगी ड्यूटी, वहीं 30 पूर्व सैनिकों ने कराया वकीलों का चुनाव।

                                  Renu Tiwari Reporter 

कानपुर। वकीलों का चुनाव हो और शांति से निपट जाए ऐसा नामुमकिन है लेकिन मंगलवार को 750 से अधिक पुलिस कर्मियों और 30 पूर्व सैनिकों ने इसे मुमकिन कर दिखाया। डीएवी कालेज में सुबह शांति के साथ शुरू हुआ मतदान शाम को बिना किसी वाद विवाद, हंगामे और हो हल्ला के निपट गया। पुनर्मतदान में 66.73 प्रतिशत वकीलों ने अपने मतों का प्रयोग किया।  

वहीं मतपेटियों को बार एसोसिएशन स्थित राजीव महाना हाल में रखवाया गया है। मतगणना तक यह स्थान पुलिस के पहरे में होगा। बुधवार की सुबह नौ बजे से इसी हाल में मतगणना शुरू होगी। पहले दिन अध्यक्ष और महामंत्री के पदों की घोषणा होगी जबकि अगले दो दिनों में अन्य पदों के परिणाम आएंगे। 

वहीं बार एसोसिएशन का चुनाव 17 दिसंबर 2021 को हुआ था। हंगामा, फर्जी वोटिंग, विवाद और अधिवक्ता गौतम दत्त की गोली लगने से हुई मौत के बाद एल्डर्स कमेटी ने मतदान निरस्त कर दिया था। इसके बाद से लगातार एल्डर्स कमेटी पुलिस और प्रशासन के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए नियमावली तैयार कर रही थी। नियमावली को तैयार करने के साथ उसे सख्ती से लागू कराने की चुनौती भी एल्डर्स कमेटी के सामने थी। 

वहीं ऐसे में पुलिस ने पुनर्मतदान कराने की जिम्मेदारी संभाली। मतदान में हंगामा करने वालों पर किसी तरह की कार्रवाई करने में बाधा न आए इसके लिए पुलिस ने एल्डर्स कमेटी से पहले ही लिखित अनुमति ले ली थी।  पुलिस के इस काम में पूर्व सैनिकों ने भी सहयोग किया और बूथ की जिम्मेदारी संभाली। मतदाताओं के सीओपी (सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस) और क्यूआर कोड जांचने के बाद ही मतपत्र दिए और मतपत्रों को मतपेटियों में सुरक्षित कराया। 

वहीं डीएवी तिराहे से ग्रीनपार्क तक रेड जोन घोषित था ऐसे में प्रत्याशियों के जुलूस निकालने, नारेबाजी करने और वस्तु आदि देने पर पूरी तरह से प्रतिबंध था।  प्रत्याशियों के समर्थकों ने रेड जोन में ऐसा कुछ नहीं किया लेकिन कचहरी परिसर से जुलूस निकाला और प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी भी की हवा में पंपलेट्स उड़ाए गए। कई प्रत्याशियों ने मतदाताओ काे डायरी, पेन, शर्बत आदि का वितरण किया। 

वहीं डीएवी कालेज तिराहे से सिर्फ मतदाताओं को ही प्रवेश दिया गया। सीओपी कार्ड और क्यूआर कोड पर्ची देखने के बाद ही पुलिस ने प्रवेश दिया। मतदान के बाद मतदाता ग्रीनपार्क चौराहे से होकर वापस कचहरी आए। 5733 में 3826 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। 

वहीं कचहरी से मतदान स्थल तक मतदाताओं को लाने के लिए ई-रिक्शा लगाए गए थे लेकिन वापसी में ई-रिक्शा न होने से कड़ी धूप में मतदाता परेशान हुए। उन्हें पैदल ही करीब आधा किमी का चक्कर लगाकर कचहरी तक आना पड़ा। डीएवी रोड पर डायवर्जन होने के चलते कचहरी रोड पर वाहन रेंगते हुए निकले। ऐसे में पैदल चलने वालों को काफी परेशान हुई।