
UP news
यूपी : वाराणसी सहित पूर्वांचल में कहां-कहां ईवीएम हुई खराब और कहां मचा बवाल आइए जानते हैं हम।
वाराणसी। निर्वाचन आयोग व प्रशासन का दावा यह रहा कि सातवें चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में तैयारियां पूर्ण है। हालांकि पूर्वांचल के कुछ क्षेत्रों में ईवीएम ने दगा दे दिया जिससे मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं प्रशासन की सतर्कता व मतदान कर्मियों की तत्परता से इसे कुछ अंतराल के बाद दुरुस्त भी कर लिया गया। आइए जानते हैं कहां-कहां पर ईवीएम खराब हुई और कहां पर मतदाताओं को थोड़ी बहुत परेशानी झेलनी पड़ी।
वहीं वाराणसी जनपद के रविंद्रपुरी स्थित गोपीराधा बालिका इंटर कालेज में बने बूथ पर मशीन बहुत धीमी चलने से मतदाताओं को ज्यादा देर तक कतार में लगे रहने से परेशानी हुई। ईवीएम में गड़बड़ी की ज्यादा शिकायतें शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से मिलीं। वहां सुबह के ढाई घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक चार ईवीएम मशीन खराब रहीं।
वहीं दूसरी तरफ़ रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में भी बूथ संख्या 151 पर ईवीएम खराब होने की सूचना के बाद मौके पर अधिकारी इसे ठीक कराने के लिए पहुंचे। हरहुआ अजगरा विधानसभा के ग्रामसभा रामसिंहपुर स्थित पंचायत भवन पर बने बूथ का ईवीएम खराब। दूसरी ईवीएम आई वह भी खराब। तीसरे ईवीएम के इंतजार में खड़े रहे मतदाता। बूथ संख्या 1,7,5 और 8 पर ईवीएम में खराबी आ गई।
वहीं शहर दक्षिणी विधानसभा के कमलगढहा बूथ पर भी ऐसी शिकायत मिली जिस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। टिकरी में बवाल की फर्जी सूचना पर पुलिस परेशान हुई, सूचना देने वाले के मोबाइल पर इनकमिंग की सुविधा नहीं होने से मोबाइल की काल डिटेल और लोकेशन की जांच में पुलिस जुट गई है। माडल बूथ कमौली के भाग संख्या- 156, 157, 158, 169 पर 7.30 बजे शुरू हुआ मतदान।
वहीं पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के थाना गांव के बूथ संख्या 181 पर 23 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ।पिंडरा विस क्षेत्र के सिंधोरा में स्थित बूथ 335 पर ईवीएम में कुछ तकनीकी खराबी के चलते 7 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ मतदान जबकि लंबी लाइन लग चुकी थी। अजगरा विधानसभा के ग्राम सभा जरियारी स्थित बूथ संख्या 158 की ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित रहा।