Headlines
Loading...
यूपी : आजमगढ़ में मतदान के लिए 70 साल के बुजुर्ग ने परिवार को लेकर खींचा हाथ ठेला।

यूपी : आजमगढ़ में मतदान के लिए 70 साल के बुजुर्ग ने परिवार को लेकर खींचा हाथ ठेला।


आजमगढ़। जिले के हरिलाल के जज्बे को देखकर हर किसी का सीना गर्व से भर जाएगा। जी हां, 70 साल के हरिलाल प्रतीक बन गए हैं लोकतंत्र के पर्व को उत्‍साह से बनाने के लिए। वह इस उम्र में अपने परिवार को हाथ ठेला पर लेकर बूथ पर पहुंचे तो मौजूद सिपाहियों ने भी उनको सैल्यूट किया। 

वहीं दिव्यांग बहू ने अक्षमता जताई तो उसे भी बूथ तक हाथ ठेला पर बैठाकर ले लाए। बुजुर्ग व्‍यक्ति के मतदान को लेकर इस जज्‍बे के आगे मानो रास्‍ते का पहाड़ भी अपना जज्‍बा खो बैठा और उनको बूथ तक का सरल रास्‍ता प्रदान किया। 

वहीं 70 वर्षीय हरिलाल के जज्जे को बूथ के सिपाहियों ने भी सैल्यूट मारा। उचित भी हरिलाल में लोकतंत्र के पर्व को मनाने का ऐसा जज्जा था कि वृद्ध पत्नी के अलावा दिव्यांग बहू को भी ठेले पर बैठाकर मतदान केंद्र पर ले आए। पसीने से तर-बतर हरिलाल का ठेला रुका तो उनकी कहानी जान लोगों की जुबां से बरबस बोल फूटा कि देश में मजबूत लाेकतंत्र का कोई बाल बांका नहीं कर सकता है।

वहीं शहर से सटे जोधी का पुरा निवासी हरिलाल का मतदान केंद्र शिब्ली कालेज में था। 70 की उम्र में खुद डेढ़ किमी. जाना मुश्किल प्रतीत हो रहा था, लेकिन लोकतंत्र में आस्था ऐसी कि पूरे परिवार को मतदान केंद्र पर पहुंचाने की ठान ली। फिर क्या अपनी पत्नी आंझू व दिव्यांग बहू दोनों काे घर में पड़े ठेले पर बैठा ले आए शिब्ली कालेज स्थित मतदान केंद्र। 

वहीं आंझू ने बताया कि सब कोई वोट देने जा रहा था, तो मेरी भी इच्छा हुई। बोली कि मेरा हाथ में फ्रैक्चर है, इसलिए ठेले पर बैठकर आई हूं। दिव्यांग बहू के मन में भी वोट देने की इच्छा महसूस हुई तो इनको भी ठेले पर बैठाकर ले आए हैं। हरिलाल ने बताया कि सरकार ने वोट देने का अधिकार दिया है। इसका प्रयोग कर हम देश में लोकतंत्र को मजबूत करने आए हैं।