
UP news
यूपी : चंदौली में मतदाताओं को रुपये बांटने का लगा आरोप, वहीं दो आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।
चंदौली। जिले में सातवें चरण का मतदान होने के बीच विवाद और नोट बांटने तक की घटनाएं सामने आने के बाद जिला प्रशासन के होश उड़ गए। पूरा मामला सकलडीहा विधानसभा की दलित बस्ती का है जहां पर मतदान को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नोट बांटने का मामला सामने आने के बाद आनन फानन पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।
वहीं इस मामले में आरोपित को कोतवाली में बैठाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार दो लोग भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में मतदान कराने को लेकर पैसा बांट रहे थे। इस बाबत शिकायत मिलने पर सपाई आए और आक्रोश व्यक्त किया।
वहीं आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का मामला सकलडीहा विधानसभा के इब्राहिमपुर दलित बस्ती का है। जहां पर मतदान को धनबल पर प्रभावित करने को लेकर मतदाताओं के बीच पैसा बाटने का आरोप गांव के ही दो लोगों पर लगा तो मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अरोपितों को थाने में बैठा लिया।
वहीं आरोप के मुताबिक दो लोगों द्वारा दलित बस्ती में मतदान को प्रभावित करने के लिए रुपया बांटा जा रहा था। इसके बाद सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही पुलिस से भी शिकायत की। इसके बाद कार्रवाई करते हुए गांव के दो लोगों को सदर पुलिस ने थाने पर बैठा लिया है।
वहीं पुलिस के अनुसार समाजवादी पार्टी के समर्थकों के आरोप पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पैसा बांटने को लेकर पुलिस कोतवाली पर बैठाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार दोनों पर ही आरोप है कि दलित बस्ती में पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए रुपये बांट रहे थे।
वहीं गांव निवासी रत्नाकर पांडे व अभिमन्यु पांडे भाजपा के पक्ष में पैसा बांट कर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है। इसी पर सपा समर्थक आक्रोशित हो गए और इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की तो शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपितों की जांच कर रही है।