
UP news
यूपी : लखनऊ में मानक पूरा करने के लिए एक अस्पताल की शर्मनाक करतूत आया सामने।
लखनऊ। मजदूरों को बंधक बनाकर फर्जी इलाज करने वाले डा. आरआर सिन्हा मेमोरियल अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई तेज हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल के गेट पर ताला जड़ दिया। अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में एक भी मरीज भर्ती नहीं था और सभी कर्मचारी भी गायब थे।
वहीं पिछले सप्ताह ठाकुरगंज स्थित डा. एमसी सक्सेना मेडिकल कालेज से संबद्ध डा. आरआर सिन्हा मेमोरियल अस्पताल में मजदूरों को बंधक बनाने की खबर सामने आई थी। मजदूरों का आरोप था कि उन्हें जबरन ग्लूकोज और दवाएं दी जा रही थीं। हंगामे के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मजदूरों को अस्पताल से छुड़ाया था। अस्पताल के एजेंट मेडिकल कालेज के मानक को पूरा करने के लिए मजदूरों को तीन समय का भोजन और 500 रुपये का लालच देकर लाए थे।
वहीं डिप्टी सीएमओ डा. एपी सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले अस्पताल का लाइसेंस रद कर दिया गया था। अस्पताल के संचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी। गुपचुप तरीके से अस्पताल का संचालन न हो और दस्तावेजों से छेड़छाड़ न की जा सके, इसलिए बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल के गेट पर ताला लगा दिया गया है।