Headlines
Loading...
फिर से चर्चा में नास्त्रेदमस… क्या इस वर्ष खाने की वजह से होंगे युद्ध

फिर से चर्चा में नास्त्रेदमस… क्या इस वर्ष खाने की वजह से होंगे युद्ध


Nostradamus Predictions in hindi: साल 2022 का पहला महीना जनवरी अब बीतने को है. नए साल (New Year 2022) की शुरुआत से ही लोग यह सोचना शुरू कर देते हैं कि यह साल कैसा जाने वाला है. इसके लिए कई तरह के संकल्प भी लेते हैं. वहीं ज्योतिष (Jyotish Shastra) वगैरह पर भरोसा करने वाले लोग राशि, जन्मतिथि, टैरो कार्ड्स के अनुसार अपने बारे में भविष्यवाणियां (Predictions) भी जानना चाहते हैं. अखबारों से लेकर कई वेबसाइट्स पर साल की भविष्यवाणियों को लेकर भी कई तरह की रिपोर्ट्स भी लगातार पब्लिश की जाती रही है. इस बीच एक बार फिर से नास्त्रेदमस (Nostradamus) की भविष्यवाणियों की चर्चा हो रही है और ऐसा पहली बार नहीं है. हर साल ऐसा होता आ रहा है.

ऐसी कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि नास्त्रेदमस ने साल 2022 के लिए भी कई भविष्यवाणियां की थीं. हालांकि उनकी सत्यता को प्रमाणित नहीं किया जा सकता है, लेकिन इस बार भी कई नास्त्रेदमस और उनकी भविष्यवाणियों की बात तो जरूर हो रही है. आइए जानते हैं कि आखिर नास्त्रेदमस कौन थे और उनकी किन भविष्यवाणियों की चर्चा सबसे ज्यादा होती रही है.


नास्त्रेदमस की पहचान दुनिया के सबसे फेमस भविष्यवक्ता के तौर पर की जाती है. कहा जाता है कि उन्होंने दुनिया के बड़े इवेंट की जानकारी पहले ही दे दी थी और उनकी कई भविष्यवाणियां सही हो चुकी है. फ्रांस के छोटे से गांव सेंट रेमी में महान फ्रेंच भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस का जन्म 14 दिसंबर 1503 को हुआ था. फ्रेंच भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस केवल भविष्यवक्ता ही नहीं थे, बल्कि वे एक अच्छे शिक्षक और चिकित्सक भी थे.


अपनी मशहूर किताब ‘द प्रोफेसीज’ में नास्त्रेदमस ने 950 भविष्यवाणियां लिखी है. उनकी ज्यादातर भविष्यवाणियां उनकी कविताओं और कोड में छिपी होती थीं. शुरुआती दिनों में ही उन्होंने एक ऐसी भविष्यवाणी की थी, जिसने पूरे यूरोप महाद्वीप में सनसनी फैला दी थी. दरअसल, अपने दोस्त के साथ इटली की सड़कों पर टहलते हुए भीड़ में एक युवक को देखा. जब युवक पास आया तो उन्होंने सिर झुकाकर अभिवादन किया. जब दोस्त ने हैरान होते हुए ऐसा करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति आगे चलकर पोप का आसन ग्रहण करेगा. वह युवक फेलिस पेरेसी थे, जो 1585 में पोप चुने गए.


अगर सच हुई भविष्यवाणियों की बात करें तो कहा जाता है कि नास्‍त्रेदमस की सच्‍ची भव‌िष्यवाण‌ियों में सबसे पहली भव‌िष्यवाणी तो उनके खुद के बारे में थी ज‌िसमें उन्होंने अपनी मौत और मौत के बाद की एक घटना का उल्लेख क‌िया था. ‘द प्रोफेसीज’ नाम की इनकी पुस्तक में नास्‍त्रेदमस ने 1789 में हुए फ्रांसीसी क्रांत‌ि का भी उल्लेख क‌िया था. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फ्रांस के इस महान भव‌िष्यवक्ता ने जर्मनी में ह‌िटलर की तानाशाही और द्व‌ितीय ‌व‌िश्वयुद्ध की भव‌िष्यवाणी की थी.


नास्त्रेदमस ने लिखा है कि साल 2022 में धरती पर उल्कापिंडों की बारिश होगी और विशाल एस्टेरॉयड्स धरती से टकराएंगे. इससे समुद्र में सुनाई आएगी और भूकंप का भी खतरा बढ़ सकता है. नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2022 और उसके बाद से भुखमरी तेजी से बढ़ेगी. खाने के कारण युद्ध भी होने लगेंगे. इसके अलावा भी कई तरह की भविष्यवाणियों पर बात की जा रही है.