Headlines
Loading...
काशी में पीएम : मंच पर पहुंचे नरेंद्र मोदी, हर हर महादेव के उद्घोष से जोरदार स्वागत

काशी में पीएम : मंच पर पहुंचे नरेंद्र मोदी, हर हर महादेव के उद्घोष से जोरदार स्वागत

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत दोपहर बाद 1.40 मिनट पर मिर्जामुराद के मेहंदीगंज स्थित कार्यक्रम स्थल के मंच पर पहुंचे। पीएम के पहुंचते ही सभा स्थल पर मौजूद लोगों ने दोनों हाथ उठाकर हर हर महादेव का नारा लगाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मंत्रोचार के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को तिलक लगाकर आगवानी की। मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पाण्डेय समेत भाजपा के विधायकगण व अन्य नेता मौजूद रह।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से ‘पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना (पीएमएएसबीवाई) का शुभारंभ करेंगे। देश की स्वास्थ्य संरचना को मज़बूत करने के उद्देश्य से यह अब तक की बड़ी योजनाओं में से एक होगी। इसके तहत पांच लाख से अधिक आबादी वाले सभी जिलों में गहन चिकित्सा (क्रिटिकल केयर) सेवाएं उपलब्ध होंगी। एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं भी स्थापित होंगी। साथ आईटी सक्षम रोग निगरानी प्रणाली विकसित की जाएगी। यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगी।