
वाराणसी । परिवहन विभाग का ओवरलोड और बिना नंबर के दौड़ रहे वाहनों की धरपकड़ अभियान जारी है। तीसरे दिन सोमवार को 40 ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया। इसमें 20 वाहन बिना नंबर के थे। सभी वाहनों पर दस दस टन अधिक माल लदा हुआ था।
वाराणसी परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त एके सिंह ने बताया कि तीन दिन के अभियान में लगभग 230 वाहनों का चालान किया गया। इसमें 50 वाहनों को थाने में बंद कराया गया। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर और वाराणसी में एक साथ अभियान इसलिए चलाया गया कि एक भी ओवरलोड वाहन छूटे नहीं।