Headlines
Loading...
UPSC ES Pre Exam 2021: इंजीनियरिंग सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख घोषित, यहां देखें डिटेल्स

UPSC ES Pre Exam 2021: इंजीनियरिंग सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख घोषित, यहां देखें डिटेल्स

UPSC ES Pre Exam 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है. यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इंजीनियरिंग सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC ES Pre Exam 202) का आयोजन 18 जुलाई 2021 को किया जाएगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

यूपीएससी की ओर से इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा (UPSC ES Pre Exam 2021) के लिए नोटिफिकेशन 7 अप्रैल 2021 को जारी किया गया था. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 27 अप्रैल तक का समय दिया गया था. अब प्रीलिम्स परीक्षा की तारीखों (UPSC ES Pre Exam 202) की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जुलाई महीने में जारी की जाएगी. हालांकि, कमीशन की ओर से मेंस परीक्षा को लेकर अब तक कोई सूचना जारी नहीं हुई है.



जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 215 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के पद शामिल हैं. मीशन की ओर से परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी गई है. वैकेंसी की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें. ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC ES Pre Exam 2021) अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, अलीगढ़, इलाहाबाद, बगलोर, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, गुवाहाटी, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, जोरहाट, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, पोर्ट ब्लेयर, रायपुर, रांची, संभलपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापत्तनम में आयोजित होगी.


प्रीलिम्स परीक्षा पासहोने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में शामिल होंगे. मेंस परीक्षा का आयोजन, अहमदाबाद, आइजोल, इलाहाबाद, बगलोर, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, दिसपुर, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, त्रिवेंद्रम और विश्वखापत्तनम में होगा.