
UP news
UP : प्रदेश के 75 जिलों में भाजपा जीतेगी जिला पंचायत चुनाव : स्वतंत्रदेव सिंह
इटावा । उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इटावा पहुंचकर शनिवार को पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की है ।
पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र के साथ दिशा निर्देश भी दिए। प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा का संगठन प्रदेश भर में बहुत मजबूत है। बूथ से लेकर गांव तक कार्यकर्ताओं की समर्पित फौज है।
इस चुनाव में भी कार्यकर्ताओं तथा जनता जनार्दन के बदौलत बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी भारी संख्या में जीतकर आयेंगे। उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहाकि प्रदेश के सभी 75 जिलों में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष जीतकर आएंगे।
सपा और प्रसपा हार की डर से मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने एक भी दागी अपराधी को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया है। बैठक में जिलाध्यक्ष अजय धाकरे सांसद रामशंकर कठेरिया, विधायक सरिता भदौरिया, सावित्री कठेरिया समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे