
UP news
मेरठ : कोरोना संक्रमण के बीच शुरू हुई सीसीएस विवि की मुख्य परीक्षाएं
मेरठ । लगातार पैर पसार रहे कोरोना की दहशत के दौरान शनिवार से चौधरी चरण सिंह विवि की मुख्य परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इस दौरान विश्वविद्यालय से संबंद्ध सभी डिग्री कॉलेजों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए तीन पालियों में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
सीसीएसयू की शनिवार से शुरू हुई मुख्य परीक्षाओं में मेरठ और सहारनपुर मंडल से करीब तीन लाख 83 हजारों परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह सात से 10, दूसरी की 11 से दो और तीसरी की तीन से छह बजे के बीच हो रही है। सुबह की पाली में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों के चेहरों पर कोरोना की दहशत देखने को मिली।
हालांकि इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन के बाद भी परीक्षार्थियों को मास्क और सैनिटाइजर की अनिवार्यता पूरी होने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया गया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर टेंपरेचर मीटर से परीक्षा देने आए छात्रों का टेंपरेचर भी नापा गया। परीक्षा केंद्रों में कमरों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिटिंग प्लान का अरेंजमेंट किया गया था।
हर पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद कमरों को दोबारा से सैनिटाइज करने के बाद ही दूसरी पाली की परीक्षा आयोजित की गई। शनिवार को बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स की परीक्षाएं थीं। जिसके चलते पहली और दूसरी पाली में परीक्षार्थियों की भीड़ कम रही।
विवि के प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र गुप्ता का कहना है कि परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।